जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने कई कूटनीतिक कदम उठाए हैं। इस आतंकी हमले के बाद देश में गुस्सा है। हर तरफ पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई के बीच युद्ध की मांग भी उठ रही है। वहीं, दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि आखिर इतनी बड़ी चूक हुई कैसे, जिसकी वजह से आतंकी इस घटना को अंजाम देने में सफल रहे? इन्हीं सवालों पर इस हफ्ते खबरों के खिलाड़ी में चर्चा हुई। चर्चा के लिए वरिष्ठ पत्रकार विनोद अग्निहोत्री, समीर चौगांवकर, सुनील शुक्ल, पूर्णिमा त्रिपाठी, हर्षवर्धन त्रिपाठी और अवधेश कुमार मौजूद रहे।