कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
भोपाल : शनिवार, मई 3, 2025, 21:30 IST
उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ 4 मई को ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उप राष्ट्रपति 4 मई का दिल्ली से विशेष विमान से शाम 5.45 बजे ग्वालियर में वायुसेना के विमानतल पर आगमन होगा।
उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ शाम 5.55 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों से परस्पर संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर रात्रि 8.05 बजे ग्वालियर विमानतल से नई दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।
मधु सोलापुरकर