11:30 PM, 03-May-2025
चेन्नई की पारी समाप्त
रोमांचक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को दो रन से हराकर प्लेऑफ के लिए अपनी स्थिति मजबूत कर ली। इस जीत ने आरसीबी को 16 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचा दिया है। वहीं, सीएसके नौवीं शिकस्त के साथ 10वें पायदान पर मौजूद है। शनिवार को चिन्नास्वामी में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 213 रन बनाए। जवाब में सीएसके निर्धारित ओवर में पांच विकेट गंवाकर 211 रन बना सकी। उनके लिए आयुष म्हात्रे ने 94 और रवींद्र जडेजा ने 77* रन बनाए। वहीं, आरसीबी के लिए लुंगी एनगिडी ने तीन जबकि क्रुणाल पांड्या और यश दयाल ने एक-एक विकेट हासिल किया।
11:00 PM, 03-May-2025
RCB vs CSK Live Score: ब्रेविस बिना खाता खोले आउट
डेवाल्ड ब्रेविस को भी लुंगी एनगिडी ने अपना शिकार बनाया। वह खाता भी नहीं खोल पाए। अब क्रीज पर महेंद्र सिंह धोनी आए हैं।
10:56 PM, 03-May-2025
RCB vs CSK Live Score: चेन्नई को तीसरा झटका
लुंगी एनगिडी ने आयुष म्हात्रे को आउट करके सीएसके को तीसरा झटका दिया। वह 94 रन बनाकर आउट हुए। अब क्रीज पर डेवाल्ड ब्रेविस आए हैं।
10:47 PM, 03-May-2025
RCB vs CSK Live Score: रवींद्र जडेजा ने 29 गेंदों में जड़ा पचासा
रवींद्र जडेजा ने 29 गेंदों में पचासा जड़ा है। वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और आयुष म्हात्रे के साथ 90 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभा चुके हैं।
10:14 PM, 03-May-2025
RCB vs CSK Live Score: आयुष म्हात्रे ने 25 गेंदों में जड़ा पचासा
आयुष म्हात्रे ने 25 गेंदों में शानदार अर्धशतक जड़ा है। वह रवींद्र जडेजा के साथ 30 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभा चुके हैं।
09:59 PM, 03-May-2025
RCB vs CSK Live Score: चेन्नई ने 58 पर गंवाया दूसरा विकेट
आयुष म्हात्रे और शेख रशीद ने चेन्नई को इस मैच में अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हुई। क्रुणाल पांड्आ ने शेख रशीद को आउट किया। वह 14 रन बना सके। इसके बाद लुंगी एनगिडी ने 58 के स्कोर पर सैम करन को आउट किया। वह सिर्फ पांच रन बना सके। फिलहाल क्रीज पर आयुष और रवींद्र जडेजा मौजूद हैं। सात ओवर के बाद स्कोर 68/2 है।
09:37 PM, 03-May-2025
RCB vs CSK Live Score: चेन्नई की पारी शुरू
चेन्नई की पारी शुरू हो चुकी है। शेख रशीद और आयुष म्हात्रे क्रीज पर मौजूद हैं।
09:15 PM, 03-May-2025
RCB vs CSK Live Score: आरसीबी की पारी समाप्त
जैकब बेथेल और विराट कोहली के बाद रोमारियो शेफर्ड की अर्धशतकीय पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 214 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 213 रन बनाए। उनके लिए रोमारियो शेफर्ड ने आखिरी दो ओवरों में धमाल मचाया। वह महज 14 गेंदों में से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले संयुक्त तीसरे बल्लेबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने पैट कमिंस और केएल राहुल की बराबरी कर ली। वहीं, सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्होंने 13 गेंदों में यह कारनामा किया है।
09:00 PM, 03-May-2025
RCB vs CSK Live Score: पाटीदार 11 रन बनाकर आउट
पथिराना को तीसरी सफलता रजत पाटीदार के रूप में लगा। वह सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। अब टिम डेविड का साथ देने रोमारियो शेफर्ड आए हैं।
08:51 PM, 03-May-2025
RCB vs CSK Live Score: आरसीबी को चौथा झटका
नूर अहमद ने जितेश शर्मा को पवेलियन की राह दिखाई। वह सिर्फ सात रन बना सके। अब क्रीज पर पाटीदार का साथ देने टिम डेविड आए हैं।
08:49 PM, 03-May-2025
RCB vs CSK Live Score: पडिक्कल 17 रन बनाकर आउट
मथीशा पथिराना ने आरसीबी को तीसरा झटका दिया। उन्होंने देवदत्त पडिक्कल को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ 17 रन बना सके। अब क्रीज पर जितेश शर्मा और रजत पाटीदार मौजूद हैं।
08:26 PM, 03-May-2025
RCB vs CSK Live Score: आरसीबी को दूसरा झटका
सैम करन ने विराट कोहली को अपना शिकार बनाया। वह 62 रन बनाकर आउट हो गए। अब क्रीज पर रजत पाटीदार आए हैं। उनका साथ देने के लिए देवदत्त पडिक्कल मौजूद हैं। 12 ओवर के बाद स्कोर 122/2 है।
08:22 PM, 03-May-2025
RCB vs CSK Live Score: 29 गेंदों में विराट कोहली ने जड़ा पचासा
विराट कोहली ने 29 गेंदों में शानदार अर्धशतक जड़ा है। वह दमदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उनका साथ देने के लिए देवदत्त पडिक्कल क्रीज पर मौजूद हैं।
08:19 PM, 03-May-2025
RCB vs CSK Live Score: जैकब बेथेल 55 रन बनाकर आउट
जैकब बेथेल 55 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें मथीशा पथिराना ने अपना शिकार बनाया। अब क्रीज पर देवदत्त पडिक्कल आए हैं।
08:11 PM, 03-May-2025
RCB vs CSK Live Score: 28 गेंदों में जैकब बेथेल ने जड़ा अर्धशतक
28 गेंदों में जैकब बेथेल ने अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया है। वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और विराट कोहली के साथ पहले विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी निभा चुके हैं। नौ ओवर के बाद स्कोर 94/0 है।
07:58 PM, 03-May-2025
RCB vs CSK Live Score: पावरप्ले समाप्त हुआ, स्कोर 71/0
जैकब बेथेल और विराट कोहली ने आरसीबी को तेज शुरुआत दिलाई है। शुरुआती छह ओवर के बाद स्कोर 71/0 है।
07:28 PM, 03-May-2025
RCB vs CSK Live Score: आरसीबी की पारी शुरू
आरसीबी की पारी शुरू हो चुकी है। विराट कोहली और जैकब बेथेल क्रीज पर मौजूद हैं।
07:07 PM, 03-May-2025
RCB vs CSK Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: जैकब बेथेल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: सुयश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, स्वप्निल सिंह।
चेन्नई सुपर किंग्स: शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुड्डा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: शिवम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, जेमी ओवरटन।
07:02 PM, 03-May-2025
RCB vs CSK Live Score: चेन्नई ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी
चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि उन्होंने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि 'हमारे पास 4 मैच हैं और हम सभी मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे।'
06:14 PM, 03-May-2025
अंक तालिका में दोनों टीमें
आरसीबी की टीम 10 मैचों में सात जीत और तीन हार के साथ 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। दूसरी ओर, सीएसके का प्रदर्शन इस सीजन काफी खराब रहा है और वह प्लेऑफ की दौड़ से भी बाहर हो चुकी है। सीएसके ने 10 मैचों में आठ गंवाए हैं और सिर्फ दो में ही उसे जीत मिली है। सीएसके चार अंक लेकर तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर मौजूद है।
05:53 PM, 03-May-2025
RCB vs CSK Live Score: कोहली-सॉल्ट की जोड़ी से रहना होगा सावधान
चेन्नई के गेंदबाजों को कोहली और सॉल्ट की जोड़ी से सावधान रहने की जरूरत है जो टीम को बड़ी शुरुआत दिलाने की कोशिश करते हैं। कोहली निश्चित रूप से अपने सलामी जोड़ीदार फिल सॉल्ट से अधिक योगदान देखना चाहेंगे। आरसीबी को अपने कप्तान रजत पाटीदार से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी। चेन्नई के गेंदबाजों में अभी तक तेज गेंदबाज खलील अहमद और स्पिनर नूर अहमद ही अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं और आरसीबी के बल्लेबाज इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। चेन्नई के बल्लेबाजों ने अभी तक टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है। उसकी टीम को उम्मीद होगी कि उनके बल्लेबाज जैसे आयुष म्हात्रे, सैम कुरेन, डेवाल्ड ब्रेविस और शिवम दुबे अच्छा योगदान देंगे जिससे कि धोनी अंतिम ओवर में अपने सर परिचित आक्रामक अंदाज में रन बना सकें। वहीं, सीएसके के गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा जो इस सीजन ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके हैं।
05:53 PM, 03-May-2025
RCB vs CSK Live Score: धोनी-कोहली के कारण मैच बना खास
महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की मौजूदगी के कारण यह मैच खास बन गया है क्योंकि क्रिकेट प्रेमियों को भारतीय क्रिकेट के इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को संभवत: आखिरी बार एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा। इस मैच में हालांकि सभी की निगाहें धोनी और कोहली पर टिकी रहेंगी। कोहली इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में 443 रन बनाए हैं और वह फिर से ऑरेंज कैप हासिल करने की कोशिश करेंगे जो प्रतियोगिता में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को मिलती है।
05:52 PM, 03-May-2025
RCB vs CSK Live Score: प्लेऑफ में जगह बनाने उतरेगी आरसीबी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का सामना आईपीएल 2025 में होगा। आरसीबी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है और प्लेऑफ में जगह बनाने के करीब है। अगर आरसीबी इस मुकाबले में जीत दर्ज करने में सफल रही तो प्लेऑफ के लिए जगह लगभग पक्की कर लेगी। दूसरी ओर, सीएसके लिए अंतिम चार की दौड़ समाप्त हो चुकी है और अब वह दूसरी टीमों का समीकरण बिगाड़ सकती है।
05:46 PM, 03-May-2025
RCB vs CSK Highlights: आरसीबी की आठवीं जीत, चेन्नई को दो रन से हराया; लुंगी एनगिडी को तीन विकेट मिले
IPL Live Cricket Score, RCB vs CSK Indian Premier League 2025 : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज आईपीएल 2025 का 52वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच बंगलुरू में खेला जाएगा। इस मैच में जीत के साथ आरसीबी प्लेऑफ में पहुंचने का लक्ष्य लेकर उतरेगी।