न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by:
कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Sat, 03 May 2025 09:00 PM IST
केंद्र सरकार ने इस हफ्ते एलान किया था कि वह अगली जनगणना के साथ जातिगत जनगणना भी कराएगी। इसे लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच श्रेय लेने की होड़ मची है। खबरों के खिलाड़ी में इस हफ्ते जातीय जनगणना और इसके पीछे की राजनीति पर चर्चा हुई।
केंद्र सरकार ने इस हफ्ते जातिगत जनगणना कराने का एलान कर दिया। सरकार के इस फैसले ने सभी को चौंका दिया है। हालांकि, सरकारी सूत्र का कहना है कि यह फैसला अचानक नहीं बल्कि सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है। सरकार उचित समय का इंतजार कर रही थी, जिससे यह संकेत न जाए कि वह विपक्ष के दबाव में आ गई। इस हफ्ते ‘खबरों के खिलाड़ी’ में इस पर चर्चा हुई। चर्चा के लिए वरिष्ठ पत्रकार अवधेश कुमार, राजकिशोर, अनुराग वर्मा और रीमा शर्मा मौजूद रहे।