लव जिहाद, जागरूकता अभियान पर जोर, संघ भी हुआ सक्रिय

मुख्यमंत्री को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की सलाह दी संघ ने
भोपाल। राज्य में लव जिहाद के मामले सामने आने के बाद भाजपा संगठन और संघ की सक्रियता भी बढ़ी है। भाजपा इन मामलों को लेकर जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी कर चुकी है। वहीं संघ और उसे अनुशांगिक संगठनों के पदाधिकारी भी लगातार बैठकें ले रहे हैं। हाल ही में संघ पदाधिकारियों की एक बैठक मुख्यमंत्री के साथ भी हुई है, जिसमें संघ पदाधिकारियों ने लव जिहाद के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की सलाह भी दी है।
राजधानी भोपाल के एक कॉलेज की हिन्दू छात्राओं के साथ बलात्कार के मामले में पकड़े गए आरोपियों से जब लव जिहाद का मामला सामने आया तो राजधानी के हिन्दू संगठनों के अलावा संघ और भाजपा संगठन भी सक्रिय हुआ है। लगातार प्रदेशभर में इसे लेकर विरोध जताते हुए प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसके साथ ही भाजपा संगठन ने अब मौखिक रूप से प्रदेश के जनप्रतिनिधियों से भी उनके क्षेत्र में इस तरह के मामलों पर ध्यान रखने को कहा है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय तो मंच से जनप्रतिनिधियों से यह बात कह चुके हैं। साथ ही लव जिहाद को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाने की बात भी संगठन की ओर से कही जा रही है। भाजपा के विधायक और सांसद भी लगातार इसे लेकर जागरूकता लाने के प्रयास कर रहे हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश में लव जिहाद के कनेक्शन पश्चिम बंगाल और बिहार से जुड़े होने की बातें सामने आ रही है। अजमेर कांड की तर्ज पर हिन्दू युवतियों के साथ लव जिहाद और गैंगरेप प्रकरण घटनों के साथ इस तरह के मामले राज्य के सागर, ष्शहडोल, उज्जैन, पन्ना, दमोह, धार, बालाघाट और छतरपुर जैसे जिलों में सामने आ चुके हैं।
संघ पदाधिकारियों की मुख्यमंत्री के साथ बैठक
जयपुर में संघ और राजस्थान सरकार के बीच हुई बैठक के बाद अब राजधानी भोपाल में संघ पदाधिकारियों की एक बैठक बीती रात को मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के साथ हुई है। इस बैठक में भाजपा के प्रदेश प्रभारी महेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे। सूत्रों की माने तो बैठक में संघ के शताब्दी समारोह सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। संघ पदाधिकारियों ने लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई। मुख्यमंत्री डा यादव को लव जिहाद के मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की सलाह दी है। संघ पदाधिकारियों ने कहा कि लव जिहाद के बारे में जागरूकता बढ़ाने के संघ के तरीके के अलावा सरकार को जागरूकता के दूसरे तरीके भी अपनाने चाहिए।
4 दोषी सहायक यंत्री के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव कमिश्नर जबलपुर को भेजा
भोपाल। पाढुर्णा की कलावती की शिकायत कलेक्टर ने मनरेगा में कए कार्य का भुगतान ना किए जाने के मामले में दोषी पाये गये सहायक यंत्री के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव कमिश्नर जबलपुर पांढुर्णा कलेक्टर ने भेजा है। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव को समाधान आनलाइन में आए इस मामले के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी।
दरअसल पांढुर्णा जिले की आवेदिका कलावती हिंगवे ने समाधान आनलाइन में  शिकायत की थी कि उन्हें कपिलधारा कूप निर्माण, मेढ़ बंधान, खेत-तालाब, भूमि शिल्प, नंदन फल उद्यान के संबंध में मनरेगा की ओर से भुगतान नहीं किया गया। यह मामला मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के सामने समाधान आनलाइन में आई शिकायतों के जानकारी लेने के दौरान आया था। मुख्यमंत्री ने 14 जिलों के विभिन्न प्रकरणों की सीधी सुनवाई की और आवेदकों से रू-ब-रू बात भी की थी। इस पर मुख्यमंत्री ने पांढुर्णा कलेक्टर से मामले की जानकारी मांगी थी। कलेक्टर पांढुर्णा ने मुख्यमंत्री को बताया कि  इस मामले में दोषी ग्राम रोजगार सहायक को पद से पृथक कर दिया गया है। पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है। दोषी सब इंजीनियर का 15 दिन का वेतन रोका गया और दोषी पाये गये सहायक यंत्री के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव कमिश्नर जबलपुर को भेज दिया गया है। वर्तमान में आवेदिका को उसका भुगतान करा दिया गया है।

Leave Comments

Top