राजधानी भोपाल में लव जिहाद को लेकर सियासी बयानबाजी भी तेज हो रही है। लव-जिहाद से जुड़े एक हालिया प्रकरण में भोपाल के हुज़ूर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने तीखा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई अपराधी यह स्वीकार करता है कि वह इस्लाम धर्म के नाम पर अपराध कर रहा है, तो इस शिक्षा की जड़ तक जाकर कार्रवाई होनी चाहिए।
विधायक शर्मा ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर पूछा है कि यदि आरोपी यह कहता है कि हिंदू बहन-बेटियों के साथ बलात्कार करने पर उसे 'सवाब' (धार्मिक पुण्य) मिलता है, तो यह किस धर्मग्रंथ में लिखा है?" उन्होंने मांग की है कि ऐसे कथनों की तह में जाकर जांच की जाए कि ऐसी सोच किस ग्रंथ, स्थल या व्यक्ति द्वारा आरोपियों में पैदा की गई। उन्होंने कहा कि जिस ग्रंथ में यह लिखा है, उसकी जब्ती की जानी चाहिए। यह देखा जाए कि अपराध की यह प्रेरणा किस स्थल से मिली-किसी मस्जिद से, मदरसे से या किसी मौलवी द्वारा सिखाई गई? ऐसे मौलवियों और धर्म-शिक्षकों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।
रामेश्वर शर्मा ने जोर देकर कहा कि केवल आरोपी तक सीमित रहने के बजाय अपराध की वैचारिक जड़ तक पहुंचना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे ग्रंथ और लोग देश में मौजूद हैं जो युवाओं को सिखा रहे हैं कि यदि वे अपराध करेंगे तो उन्हें जन्नत मिलेगी, तो उन पर भी कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह तय करना जरूरी है कि उन्हें जन्नत मिलेगी या कब्रिस्तान, लेकिन पहले इस सोच की तह तक जाकर पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करना जरूरी है।