Defence: रक्षा अधिकारी बोले- पाकिस्तान की गोलीबारी पर कड़ी नजर रख रहे, भारतीय सेना को जवाबी कार्रवाई की छूट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली। Published by: निर्मल कांत Updated Wed, 07 May 2025 10:04 PM IST
Defence: भारतीय सेना नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलीबारी पर कड़ी नजर रख रही है। रक्षा अधिकारियों ने बताया कि सेना को जवाबी कार्रवाई की पूरी छूट दी है। सेना प्रमुख लगातार स्थानीय इकाइयों के संपर्क में हैं। 

भारतीय सेना पाकिस्तान की ओर से हो रहे युद्धविराम उल्लंघनों पर कड़ी नजर रख रही है। सेना प्रमुख लगातार स्थानीय सैन्य इकाइयों के संपर्क में हैं और पाकिस्तानी सेना की गतिविधियों की निगरानी कर रहे हैं। रक्षा अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी

उन्होंने कहा, नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की ओर से भारतीय नागरिकों को निशाना बनाकर की जा रही गोलीबारी का जवाब देने के लिए भारतीय सैन्य इकाइयों को कार्रवाई की छूट दी गई है। पाकिस्तान की ओर से यह गोलीबारी तब शुरू हुई, जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में मौजूद आतंकवादी शिविरों पर मिसाइल हमला किया। रक्षा अधिकारियों के मुताबिक, तीनों सेना के संयुक्त ऑपरेशन में कुल नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।
पहलगाम आतंकी हमले पर भारतीय सेनाओं के करारे जवाब से बौखलाई पाकिस्तानी सेना ने पुंछ, बारामुला, राजोरी जिले की नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम गांवों पर तोपों से मंगलवार पूरी रात भारी गोलाबारी की। पाकिस्तानी गोलाबारी में चार बच्चों समेत 15 नागरिकों की मौत हो चुकी है, जबकि 57 लोग घायल हुए हैं। हालांकि, 12 मृतकों के नाम सामने आए हैं।
कई इलाकों में गोलाबारी बुधवार दोपहर करीब दो बजे तक चली। भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान की हर हिमाकत का मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना की जवाबी कार्रवाई में कई पाकिस्तानी सैनिक ढेर हो गए। दर्जनों पाकिस्तानी चौकियां नष्ट हो गईं। तनाव को देखते हुए जम्मू संभाग के पांच और कश्मीर संभाग के तीन जिलों के स्कूल बंद रहे। जम्मू, श्रीनगर और लेह से हवाई सेवा एहतियात के तौर पर बंद रही। कटड़ा में हेलिकॉप्टर सेवा भी बंद कर दी गई। सभी सरकारी विभागों में अधिकारियों, कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

Leave Comments

Top