Operation Sindoor Live: शाह बोले- ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का प्रमाण; आज सर्वदलीय बैठक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिव शुक्ला Updated Thu, 08 May 2025 12:28 AM IST

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का बदला भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में दहशतगर्दों के नौ ठिकानों पर सटीत एयर स्ट्राइक कर लिया है। भारत की तीनों सेनाओं ने 15 दिन बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया। भारतीय सेना की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है। वहां किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रक्षा इकाइयों को सक्रिय कर दिया गया है। जानें पल पल के अपडेट...

लाइव अपडेट

12:28 AM, 08-May-2025
सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस सूर्यकांत ने की ऑपरेशन सिंदूर की सराहना
सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस सूर्यकांत और भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना ने बुधवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम देने में असाधारण बहादुरी के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की। जस्टिस सूर्यकांत दिल्ली हाईकोर्ट में आयोजित जस्टिस (सेवानिवृत्त) वी रमना की पुस्तक 'नैरेटिव्स ऑफ द बेंच: ए जज स्पीक्स' के विमोचन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, देश के नागरिक के रूप में हमें अपने सैन्य बलों पर गर्व करना चाहिए, जिन्होंने सीमाओं से परे जाकर देश विरोधी गतिविधियों को तबाह कर दिया। शीर्ष अदालत के न्यायाधीश ने कहा, भारतीय सशस्त्र बल हमारे देश की संप्रभुता की रक्षा करते हैं। कर्तव्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और खतरे का सामना करने की तत्परता ऐसी चीज है जिसे हर नागरिक को पहचानना और सम्मान देना चाहिए। पूर्व मुख्य न्यायाधीश रमना ने कहा कि हमलों ने आतंकवादियों और उनके समर्थकों को एक कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा, हम सभी उपमहाद्वीप में मौजूदा घटनाक्रमों को लेकर बहुत चिंतित हैं। यह निश्चित रूप से चिंताजनक है, लेकिन अपराधियों को पहले ही एक कड़ा संदेश दिया जा चुका है। देश के नागरिक होने के नाते, हमें पूरे दिल से सरकार का समर्थन करना चाहिए और उसके साथ खड़ा होना चाहिए।
12:04 AM, 08-May-2025
जमीयत उलेमा हिंद, जमात-ए-इस्लामी हिंद ने सैन्य कार्रवाई की सराहना की
प्रमुख मुस्लिम संगठनों जमीयत उलेमा-ए-हिंद और जमात-ए-इस्लामी हिंद ने सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता व्यक्त की और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ उनकी ओर से की गई कार्रवाई को पूरे देश का समर्थन प्राप्त है।
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने एक बयान में कहा कि भारत हमारी मातृभूमि है और इसकी रक्षा हमारी राष्ट्रीय और सांविघानिर जिम्मेदारी है। जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने हमेशा देशभक्ति, शांति और एकता के मूल्यों को कायम रखा है। यदि पाकिस्तान युद्ध थोपता है तो हम स्पष्ट शब्दों में कहना चाहते हैं कि पूरा देश - सभी धर्मों के लोग, विशेषकर मुसलमान - भारतीय सशस्त्र बलों के साथ खड़े होंगे।
जमात-ए-इस्लामी हिंद के अध्यक्ष सैयद सदातुल्ला हुसैनी ने कहा कि संगठन आतंकवाद को एक गंभीर खतरा और मानवता के खिलाफ एक जघन्य अपराध मानता है और देश व इसके लोगों की सुरक्षा, संरक्षा और शांति के लिए इसके पूर्ण उन्मूलन को आवश्यक मानता है। आतंकवाद के खिलाफ देश के सशस्त्र बलों और सुरक्षा एजेंसियों की ओर से की जा रही कार्रवाई को पूरे देश और सभी धर्मों और समुदायों का समर्थन मिल रहा है। देश के लोग सशस्त्र बलों के साथ खड़े हैं।
11:56 PM, 07-May-2025
भारत के हमले में पाकिस्तान में मरने वालों की संख्या हुई 31
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, पाकिस्तान पर हुई भारत की कार्रवाई में मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। वहीं 46 लोग घायल हैं।  समाचार एजेंसी ने यह जानकारी पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता के हवाले से दी है।  
10:46 PM, 07-May-2025

करतारपुर कॉरिडोर बंद किया गया
पंजाब के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक में करतारपुर कॉरिडोर बुधवार को बंद रखा गया। अधिकारियों ने बताया, पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर भारतीय सैन्य हमले को देखते हुए यह कॉरिडोर एहतियातन बंद रखा गया। करतारपुर कॉरिडोर डेरा बाबा नानक को पाकिस्तान के करतारपुर स्थित दरबार साहिब गुरुद्वारा से जोड़ता है। करतारपुर में सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ने अपने आखिरी दिन बिताए थे। यह दोनों ही स्थल सिख धर्मावलंबियों के लिए बेहद खास हैं। बुधवार को तनाव के बावजूद बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालु करतारपुर जाने के लिए गुरदासपुर पहुंचे लेकिन उन्हें लौटने के लिए कह दिया गया। इस कॉरिडोर के जरिये प्रतिदिन 5000 सिख श्रद्धालु बिना वीजा के गुरुद्वारा दरबार साहिब तक जा सकते हैं। कॉरिडोर को 9 नवंबर, 2019 को गुरु नानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव के मौके पर भारत-पाकिस्तान की सरकार के बीच हुए समझौते के आधार पर शुरू किया गया था। एजेंसी

07:49 PM, 07-May-2025
आतंकवाद के खिलाफ सभी को एकजुट होकर लड़ना चाहिए: ममता बनर्जी  
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सभी को मिलकर लड़ना चाहिए और इस मुद्दे पर कोई मतभेद नहीं होना चाहिए। उनका यह बयान उस समय आया, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान और नेपाल की सीमाओं से लगे राज्यों के मुख्यमंत्रियों, मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) के साथ एक आपात बैठक की।
बता दें कि यह बैठक जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद बुलाई गई थी। ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में कहा, 'इस समय हम सभी को मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ना चाहिए। हमारे बीच कोई मतभेद नहीं होना चाहिए।' साथ ही मुख्यमंत्री ने मीडिया से अपील की कि वे सही जानकारी दें और किसी भी तरह की अफवाह या गलत सूचना न फैलाएं।
07:45 PM, 07-May-2025
ऑपरेशन सिंदूर हमारी सीमाओं, सेना और नागरिकों को चुनौती देने वालों को करारा जवाब: शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर उन लोगों को भारत की ओर से करारा जवाब है, जो हमारी सीमाओं, सेना और नागरिकों को चुनौती देने की हिम्मत करते हैं। शाह ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर पूरी दुनिया के लिए आतंकवाद के खिलाफ नरेंद्र मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति का प्रमाण है। गृह मंत्रालय के मुताबिक, शाह की ओर से बुलाई गई बैठक में पाकिस्तान और नेपाल की सीमा से लगे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पीएम मोदी और सशस्त्र बलों की बधाई दी।
06:31 PM, 07-May-2025
सभी पक्षों से संयम बरतने और कूटनीतिक माध्यमों से संघर्ष को हल करने की अपील: अजरबैजान
ऑपरेशन सिंदूर पर अजरबैजान ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के और बढ़ने पर अपनी चिंता व्यक्त करता है। सैन्य हमलों की निंदा करते हुए रॉयटर्स  से आई रिपोर्ट के मुताबिक अजरबैजान पाकिस्तान के लोगों के साथ एकजुट है। अजरबैजान के विदेश मंत्रालय ने सभी पक्षों से संयम बरतने और कूटनीतिक माध्यमों से संघर्ष को हल करने का आह्वान किया
06:06 PM, 07-May-2025
ऑपरेशन सिंदूर: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री सुनक ने क्या कहा
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'किसी भी देश को अन्य देश से नियंत्रित आतंकवादी हमलों को स्वीकार नहीं करना चाहिए। भारत ने आतंकवाद के बुनियादी ढांचे पर जो हमला किया है वह उचित है। आतंकवादियों को कोई छूट नहीं दी जा सकती।
05:00 PM, 07-May-2025

डेविड लैमी - फोटो : एएनआई
डेविड लैमी ने ब्रिटेन के नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया
ऑपरेशन सिंदूर पर यूके के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने कहा, भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव एक गंभीर चिंता का विषय है। यूके सरकार भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने और आगे बढ़ने के लिए एक त्वरित, कूटनीतिक रास्ता खोजने के लिए सीधी बातचीत करने का आग्रह कर रही है। उन्होंने कहा, वे दोनों देशों को स्पष्ट कर चुके हैं कि टकराव बढ़ने पर कोई जीत नहीं पाएगा। यूके ने पहलगाम आतंकी हमले की स्पष्ट निंदा की थी। इस क्षेत्र में ब्रिटिश नागरिकों की सुरक्षा हमेशा हमारी प्राथमिकता रहेगी। फॉरेन, कॉमनवेल्थ एंड डेवलपमेंट ऑफिस (FCDO) पूरे घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहा है। उन्होंने कहा कि एफसीडीओ किसी भी ब्रिटिश नागरिक की 24 घंटे मदद करने को तैयार है। विदेश मंत्री ने ब्रिटिश नागरिकों को अलग-अलग देशों के स्थानीय अधिकारियों की सलाह के साथ-साथ  FCDO की यात्रा परामर्श पर ध्यान देने की अपील भी की
04:46 PM, 07-May-2025
भारत ने जवाब देने के अधिकार का इस्तेमाल किया; ऑपरेशन सिंदूर पर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ
ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की कार्रवाई को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा,  सेना को संपूर्ण संबल प्रदान करने के लिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साधुवाद देते हैं। उन्होंने कहा, हमने हनुमान जी के उस आदर्श का पालन किया है, जो उन्होंने अशोक वाटिका उजाड़ते समय किया था। राजनाथ सिंह ने रामचरित मानस की बहुचर्चित चौपाई- 'जिन मोहि मारा, तिन मोहि मारे' का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा हमने केवल उन लोगों को ही मारा जिन्होंने हमारे निर्दोष लोगों को मारा। राजनाथ सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सेना ने, 'ऑपरेशन सिन्दूर' लॉन्च कर आतंक को पनाह देने वाले लोगों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने दोहराया कि भारत ने हमलों के जवाब में अपना 'राइट टू रिस्पॉन्स' का इस्तेमाल किया है।

Leave Comments

Top