India Pakistan Tension: 60 रुपये किलो पर पहुंचा सेंधा नमक का रेट, पनीर के फूल और खारक के भाव भी बढ़े

India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव का असर बाजारों में दिखने लगा है। पाकिस्तान से आयात की जाने वाली वस्तुओं के भाव बढ़ने लगे हैं। सेंधा नमक का रेट 50 से 60 रुपये प्रति किलो हो गया है, जो पहले 30 रुपये प्रति किलो था। पनीर के फूल और खारक के भाव भी बढ़े हैं। व्यापारियों ने पाकिस्तान की वस्तुओं का बहिष्कार करने का फैसला किया है।

By Prashant Pandey Edited By: Prashant Pandey Publish Date: Sat, 17 May 2025 01:08:56 PM (IST)
Updated Date: Sat, 17 May 2025 01:17:45 PM (IST

HighLights

  1. पाकिस्तान से आयात पर लगी रोक, बाजार में मौजूदा स्टॉक से हो रही बिक्री।
  2. व्यापारियों ने पाकिस्तान की वस्तुओं का बहिष्कार करने का किया फैसला।
  3. अब छुआरा या खारक के भाव में भी 100 रुपये की बढ़ोतरी देखी जा रही है।

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल (Pakistan Import Ban)। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव का असर बाजारों में दिखने लगा है। पाकिस्तान से आयात की जाने वाली खाद्य व अन्य वस्तुओं के भाव बढ़ने लगे हैं। सेंधा नमक 50 से 60 रुपये प्रतिकिलो हो गया है, जो 30 रुपये प्रतिकिलो मिलता था।

वहीं, पनीर के फूल (जड़ी-बूटी) के भाव 100 रुपये तक बढ़ गए हैं। इसका उपयोग मधुमेह नियंत्रण, अनिंद्रा, अस्थमा व मूत्र विकारों के दूर करने में किया जाता है।

पाकिस्तान से छुआरा या खारक भी आता है, जिसके भाव में भी 100 रुपये तक की बढ़ोतरी देखी जा रही है। सूखे मेवे व जड़ी-बूटियों के थोक विक्रेता अरुण सोगानी बताते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान से नया माल नहीं आ रहा है, जितना भंडारण में हैं, वो ही उपलब्ध है।

naidunia_image

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) भोपाल के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि पाकिस्तान से संघर्ष के चलते और तुर्किए की ओर से पाकिस्तान की सहायता करने पर कैट ने वहां की वस्तुओं का व्यापार करने का बहिष्कार कर दिया है।

तुर्किए से मंगाते हैं यह वस्तुएं

संगमरमर, सोना, सेब, सीमेंट, चूना, खनिज तेल समेत अन्य वस्तुएं भारत तुर्किए से आयात करता है। इनके दाम भी आगामी समय में बढ़ सकते हैं, लेकिन इनमें से भारत में भी इन वस्तुओं का उत्पादन होता है, इसलिए भाव में ज्यादा तेजी होने की संभावना कम ही दिखाई देती है।

पाकिस्तान से इनका आयात

पाकिस्तान से सेंधा नमक, सूखे मेवे, सीमेंट, पत्थर, चूना, कपास, ऑप्टिकल वस्तुएं, मुल्तानी मिट्टी, चमड़े की वस्तुएं, तांबा, सल्फर आते हैं, हालांकि सेंधा नमक के अलावा बाकी वस्तुओं का उत्पादन भारत में भी होता है। ऐसे में बाकी वस्तुओं के भाव नहीं बढ़े हैं।


Leave Comments

Top