भोपाल। प्रवर्तन निदेशालय ने प्रदेश में बड़ी कार्रवाई की है। बैंकों से धोखाधड़ी मामले में नारायण निर्यात इंडस्ट्रीज के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीएमएलए एक्ट के तहत इंदौर स्थित अंबिका लिमिटेड और वर्धमान सर्विस लिमिटेड पर शिकंजा कसा है। वहीं कंपनी से जुड़े तीन संपत्तियों को जब्त किया है। अब तक 27 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया जा चुका है।
एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- ईडी, भोपाल अंचल कार्यालय ने बैंक धोखाधड़ी से संबंधित एक मामले में मेसर्स नारायण निर्यात इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मामले में पीएमएलए, 2002 के अंतर्गत 29 अक्टूबर 2025 को इंदौर स्थित मेसर्स अंबिका सॉल्वेक्स लिमिटेड और मेसर्स वर्धमान सॉल्वेंट एक्सट्रैक्शन इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 1.14 करोड़ रुपये मूल्य की तीन अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है। इस मामले में अब तक कुल कुर्की 27.69 करोड़ रुपये (लगभग) की हुई है।