IND vs AUS: 'अभिषेक और शुभमन की जोड़ी ने जीते दिल', कप्तान SKY ने बांधे तारीफों के पुल; भारत की जीत पर भी बोले

 

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ब्रिस्बेन Published by: Mayank Tripathi Updated Sat, 08 Nov 2025 10:42 PM IST

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि जब अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल शीर्ष क्रम में एक साथ बल्लेबाजी करते हैं तो वे सभी के चेहरों पर मुस्कान लाते हैं।

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से पांच मैचों की टी20 सीरीज जीतने के बाद कहा कि जब अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल शीर्ष क्रम में एक साथ बल्लेबाजी करते हैं तो वे सभी के चेहरों पर मुस्कान लाते हैं। भारतीय कप्तान ने कहा कि यह जोड़ी खेल के सबसे छोटे प्रारूप में विभिन्न परिस्थितियों से निपटने के कई पहलुओं को सीख रही है। भारत ने 4.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 52 रन बना लिए थे, लेकिन खराब मौसम के कारण आगे का खेल संभव नहीं हुआ।

IND vs AUS: Abhishek and Shubman pair won hearts Captain Suryakumar yadav praised them

शुभमन गिल-अभिषेक शर्मा - फोटो : PTI
कप्तान ने की अभिषेक और शुभमन की तारीफ
सूर्यकुमार ने मैच के बाद कहा, 'जब अभिषेक और शुभमन शीर्ष क्रम पर एक साथ बल्लेबाजी करते हैं तो वे प्रशंसकों के चेहरों पर मुस्कान ला देते हैं। पिछले मैच जैसी मुश्किल परिस्थितियों में उन्होंने पिच को अच्छी तरह समझकर पावरप्ले को बिना जोखिम उठाए खत्म किया। खिलाड़ी अनुभव से सीखते हैं, वे अच्छी तरह संवाद करते हैं और सीख रहे हैं।' इस दौरान एक पत्रकार ने जब कहा कि अभिषेक और गिल की जोड़ी 'आग और बर्फ' की तरह है, तो अभिषेक ने मुस्कुराते हुए कहा, 'सर, हम आग और बर्फ नहीं, हम आग और आग हैं। आज बर्फ नहीं थी, बस आग थी।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं उसका खेल जानता हूं, वह किन गेंदबाजों को निशाना बनाएगा और वह भी मेरे खेल को अच्छे से समझता है। हम बचपन से रूममेट रहे हैं और यह समझ हमारे बीच है

IND vs AUS: Abhishek and Shubman pair won hearts Captain Suryakumar yadav praised them

अभिषेक शर्मा - फोटो : PTI
मैं बेहतर बनना चाहता हूं - अभिषेक शर्मा
अभिषेक ने कहा कि सभी शीर्ष टीमें उनके खेल को समझ रही हैं, इसलिए उन्हें अपने खेल में सुधार और नए शॉट जोड़ने पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा, 'मैं भारत के लिए जितना ज्यादा खेलूंगा, पिचों को पढ़ने और उसके अनुसार अपने खेल की योजना बनाने में उतना ही बेहतर होता जाऊंगा।' वहीं, कप्तान सूर्यकुमार ने कहा, 'मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे पास अलग-अलग कौशल वाले खिलाड़ी हैं। लोग मैदान पर एक साथ होने का आनंद लेते हैं। हम पिछले छह-आठ महीनों से अपनी रणनीति पर कायम हैं। दोस्ती बढ़ रही है। युवा गेंदबाज बूम (जसप्रीत बुमराह) के दिमाग से सीख रहे हैं।'

Leave Comments

Top