Modi-Ramphosa Chemistry: जब दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति PM मोदी से बोले- बताना चाहिए था जी20 अध्यक्षता मुश्किल..

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, जोहानिसबर्ग। Published by: ज्योति भास्कर Updated Sun, 23 Nov 2025 08:55 PM IS

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेश दौरों पर भारत की नीति और पक्ष को मजबूती से रखने के अलावा रिश्तों में गर्मजोशी और अन्य राष्ट्राध्यक्षों के साथ अपनी केमेस्ट्री को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। ऐसा ही कुछ दिखा जब पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में जी20 सम्मेलन से इतर राष्ट्रपति रामफोसा समेत कई हस्तियों से मुलाकात की। देखिए कुछ दिलचस्प तस्वीरें

PM Modi In South Africa Photos Johansberg G20 Highlights Ramphosa Challenges Macro Meloni and others meeting

जोहानिसबर्ग में पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामफोसा - फोटो : पीटीआई / अमर उजाला ग्राफिक्स

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने द्विपक्षीय वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हल्के-फुल्के अंदाज में कहा आपको हमें बताना चाहिए था कि यह (जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी) इतना मुश्किल काम है, शायद हम भाग जाते। इतना सुनते ही पीएम मोदी और कमरे में मौजूद अन्य लोग भी हंस पड़े।

उन्होंने सम्मेलन के आयोजन में सहयोग के लिए भारत का आभार भी जताया। रामफोसा ने कहा कि उनके देश ने जी-20 की की मेजबानी के बारे में भारत से बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने कहा, आपकी मेजबानी शानदार थी...हमारी मेज़बानी सच में बहुत छोटी है। इस पर प्रधानंत्री ने तुरंत जवाब दिया, छोटा हमेशा सुंदर होता है। गौरतलब है कि अफ्रीका में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन पहली बार हुआ है। भारत की अध्यक्षा के दौरान ही अफ्रीकी यूनियन जी-20 का सदस्य बना था।
जी-20 सम्मेलन से इतर पीएम मोदी ने की द्विपक्षीय बैठक - फोटो : एक्स@narendramodi
पीएम मोदी ने इतालवी प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं
जोहानिसबर्ग में पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ भी मुलाकात की। उन्होंने एक्स हैंडल पर तस्वीरें साझा कर बताया कि मेलोनी के साथ व्यापार, निवेश, रक्षा, नवाचार, एआई, अंतरिक्ष और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में अपने सहयोग को और आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई।
भारत और इटली ने संयुक्त पहल की घोषणा की
बकौल पीएम मोदी, 'भारत और इटली आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने में सहयोग के लिए एक संयुक्त पहल की घोषणा कर रहे हैं। यह एक आवश्यक और समयोचित प्रयास है, जो आतंकवाद और उसके समर्थक नेटवर्क के विरुद्ध मानवता की लड़ाई को और मजबूत करेगा।'

PM Modi In South Africa Photos Johansberg G20 Highlights Ramphosa Challenges Macro Meloni and others meeting

जी-20 सम्मेलन से इतर पीएम मोदी ने की द्विपक्षीय बैठक - फोटो : एक्स@narendramodi
जापानी प्रधानमंत्री से सार्थक मुलाकात; रक्षा, कारोबार रिश्तों पर चर्चा
जी-20 सम्मेलन से इतर पीएम मोदी ने जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची के साथ बैठक को भी सार्थक बताया। उन्होंने कहा, 'हमने नवाचार, रक्षा, प्रतिभा गतिशीलता आदि क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को गति देने के उपायों पर चर्चा की। हम अपने देशों के बीच व्यापार संबंधों को भी बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं।' पीएम मोदी ने कहा, धरती की बेहतर स्थिति के लिए भारत-जापान की मजबूत साझेदारी बेहद जरूरी है। बता दें कि ताकाइसी इसी साल अक्तूबर में जापान की प्रधानमंत्री बनी हैं। सियासी उथल-पुथल के बीच देश की कमान संभालने के बाद उनकी पीएम मोदी के साथ यह पहली मुलाकात थी।

PM Modi In South Africa Photos Johansberg G20 Highlights Ramphosa Challenges Macro Meloni and others meeting

जी-20 सम्मेलन से इतर पीएम मोदी ने की द्विपक्षीय बैठक - फोटो : एक्स@narendramodi
कनाडाई प्रधानमंत्री के साथ भी द्विपक्षीय बैठक
प्रधानमंत्री मोदी ने कनाडाई समकक्ष मार्क कार्नी के साथ भी द्विपक्षीय बातचीत की। बैठक के बाद पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, कनाडाई प्रधानमंत्री के साथ बेहद उपयोगी बैठक हुई। उन्होंने कहा, 'हमने कनाडा द्वारा आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई पिछली बैठक के बाद से अपने द्विपक्षीय संबंधों में आई उल्लेखनीय प्रगति की सराहना की। हम आने वाले महीनों में, विशेष रूप से व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी और नवाचार, ऊर्जा और शिक्षा के क्षेत्र में, अपने संबंधों को और आगे बढ़ाने पर सहमत हुए।'

PM Modi In South Africa Photos Johansberg G20 Highlights Ramphosa Challenges Macro Meloni and others meeting

जी-20 सम्मेलन से इतर पीएम मोदी ने की द्विपक्षीय बैठक - फोटो : एक्स@narendramodi
कैरेबियन देश के राष्ट्राध्यक्ष से भी बातचीत
पीएम मोदी ने जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि भारत और जमैका ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों से समृद्ध मित्रता से बंधे हैं। सामूहिक प्रगति के प्रति गहरी प्रतिबद्धता के साथ हमारी साझेदारी निरंतर बढ़ रही है।

PM Modi In South Africa Photos Johansberg G20 Highlights Ramphosa Challenges Macro Meloni and others meeting

नीदरलैंड के प्रधानमंत्री डिक शूफ के साथ भी द्विपक्षीय बैठक की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूरोपीय देश नीदरलैंड के समकक्ष डिक शूफ के साथ भी द्विपक्षीय बैठक की। पीएम मोदी ने कहा, नीदरलैंड के साथ जल संसाधन, नवाचार, प्रौद्योगिकी और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में हमारे देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी तेज़ी से बढ़ रही है। हम आने वाले समय में व्यापार और निवेश संबंधों को और मज़बूत बनाने के लिए काम करते रहेंगे। पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा समेत कई अन्य नेताओं के साथ भी बातचीत की।

PM Modi In South Africa Photos Johansberg G20 Highlights Ramphosa Challenges Macro Meloni and others meeting

हमेशा आगे बढ़ती रहेगी भारत-फ्रांस की दोस्त : मैक्रों
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ मिलने के बाद उनके शुक्रिया अदा किया और कहा कि भारत-फ्रांस की दोस्ती हमेशा मजबूती के साथ आगे बढ़ती रहेगी। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, शुक्रिया, मेरे प्यारे दोस्त नरेंद्र मोदी। देश तब और मजबूत होते हैं जब वे एक साथ आगे बढ़ते हैं। हमारे देशों के बीच दोस्ती हमेशा बनी रहे।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी फ्रांस के राष्ट्राध्यक्ष मैक्रों के साथ अपनी बैठक को अच्छा बताया। उन्होंने कहा कि भारत-फ्रांस के रिश्ते की भलाई के लिए एक ताकत बने हुए हैं। हमने अलग-अलग मुद्दों पर दिलचस्प बातचीत की। रविवार को शिखर सम्मेलन से इतर

Leave Comments

Top