जिनेवा: ट्रंप की योजना पर चर्चा के लिए मिले यूक्रेन-पश्चिमी देशों के प्रतिनिधि, जेलेंस्की बोले- बंद हो रक्तपात

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, जिनेवा। Published by: निर्मल कांत Updated Sun, 23 Nov 2025 10:51 PM IST

जिनेवा में यूक्रेन और यूरोपीय देशों के शीर्ष प्रतिनिधियों ने अमेरिका के शांति प्रस्ताव पर चर्चा की। इस शांति योजना का उद्देश्य रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करना है। यूक्रेन ने कहा कि प्रस्ताव में उसके हितों के अनुसार संशोधन की आवश्यकता है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आभार न जताने के लिए यूक्रेन की आलोचना की। 

Ukraine and Western allies meet in Geneva to discuss US peace plan
 
वोलोदिमिर जेलेंस्की - फोटो : x/@ZelenskyyUa

विस्तार 

 
जिनेवा में अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ बैठक से पहले रविवार को यूक्रेन और यूरोपीय देशों के शीर्ष प्रतिनिधियों ने आपस में बातचीत की। यह बैठक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस शांति योजना को लेकर है, जिसके जरिये रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म करने का प्रस्ताव दिया गया है।

यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व कर रहे राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ आंद्रि यरमाक ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उनकी पहली बैठक ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के साथ हुई। सहयोगी देश इस प्रस्तावित योजना में बदलाव करने के पक्ष में हैं क्योंकि वे मानते हैं कि यह योजना रूस के पक्ष में झुकी हुई है।  

यरमाक ने कहा कि अगली बैठक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ है और वे बहुत रचनात्मक माहौल में बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे यूक्रेन के लिए एक स्थायी और न्यायपूर्ण शांति हासिल करने की दिशा में मिलकर काम कर रहे हैं।
 
आभार न जताने पर ट्रंप ने की यूक्रेन की आलोचना
रुबियो के बैठक में शामिल होने की उम्मीद थी, और उनके साथ अमेरिकी सेना के सचिव डैन ड्रीस्कॉल और ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ भी आने वाले थे। बैठक से पहले ट्रंप ने एक लंबी ऑनलाइन पोस्ट में अमेरिकी सैन्य मदद के लिए आभार न जताने को लेकर यूक्रेन की आलोचना की, लेकिन उन्होंने रूस के बारे में कुछ खास नहीं कहा। ट्रंप ने लिखा कि अगर अमेरिका और यूक्रेन में मजबूत नेतृत्व होता तो रूस का यूक्रेन पर आक्रमण कभी नहीं होता। ट्रंप ने यूरोपीय सहयोगियों पर भी निशाना साधा और लिखा कि यूक्रेन की नेतृत्व टीम ने हमारी कोशिशों के लिए कोई आभार नहीं दिखाया है और यूरोप अब भी रूस से तेल खरीद रहा है।

खून खराबा खत्म होना चाहिए: वोलोदिमिर जेलेंस्की
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि वह बातचीत के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी के लिए सकारात्मक परिणाम जरूरी है। जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेनी, अमेरिकी और यूरोपीय टीमों के बीच लगातार संपर्क बना हुआ है और वह उम्मीद करते हैं कि कोई ठोस परिणाम सामने आएगा। उन्होंने कहा कि खून-खराबा खत्म होना चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि युद्ध दोबारा न भड़के।

एक अन्य पोस्ट में जेलेंस्की ने कहा कि शांति योजना में कई ऐसे बिंदु हैं जिन्हें अमेरिका यूक्रेन के हितों को ध्यान में रखते हुए देख रहा है, लेकिन उन्होंने विस्तृत जानकारी नहीं दी। जेलेंस्की ने कहा कि उनकी टीम ने शुरुआती बैठकों और बातचीत के नतीजों की जानकारी दे दी है और अब यह समझ बन रही है कि अमेरिकी प्रस्ताव में यूक्रेन की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण तत्वों को शामिल किया जा सकता है।

यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा परिषद के सचिव रुसतेम उमेरोव प्रतिनिधिमंडल के सदस्य हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि शांति योजना अभी अंतिम रूप में नहीं है, लेकिन इसमें यूक्रेन की कई प्राथमिकताएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि वह इस अहम मोड़ पर पहुंचने के लिए अमेरिका के सहयोग की सराहना करते हैं और आगे और प्रगति की उम्मीद करते हैं। 

अमेरिकी प्रस्ताव से कीव और यूरोपीय देशों में चिंता
अमेरिका की 28 बिंदुओं वाले प्रस्ताव ने कीव और यूरोपीय देशों में चिंता पैदा कर दी है। जेलेंस्की ने कहा कि उनका देश अपनी संप्रभुता की रक्षा और अपनी जरूरत के लिए अमेरिकी मदद के बीच कठिन चुनाव का सामना कर सकता है। इस प्रस्ताव की शुरुआत वॉशिंगटन और मॉस्को के बीच हुई बातचीत से हुई और इसमें कई ऐसी रूसी मांगें शामिल हैं जिन्हें यूक्रेन पहले ही कई बार ठुकरा चुका है, जिनमें बड़े हिस्से की जमीन छोड़ने की मांग भी है। जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के लोग हमेशा अपने घर की रक्षा करेंगे।

यूक्रेन को मिलना चाहिए आत्मरक्षा का अधिकार: फ्रांसीसी मंत्री
रविवार की बातचीत से पहले फ्रांस की रक्षा मंत्रालय की उप मंत्री ऐलिस रूफो ने कहा कि योजना में यूक्रेनी सेना पर लगाए गए प्रतिबंध एक प्रकार से यूक्रेन की संप्रभुता को सीमित करते हैं। उन्होंने कहा कि यूक्रेन को आत्मरक्षा का पूरा अधिकार मिलना चाहिए क्योंकि रूस कई बार युद्ध छेड़ चुका है।

अमेरिकी प्रस्ताव अंतिम नहीं: डोनाल्ड ट्रंप
व्हाइट हाउस के बाहर पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी प्रस्ताव कोई अंतिम प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने कहा कि वह शांति चाहते हैं और युद्ध बहुत पहले खत्म हो जाना चाहिए था। ट्रम्प ने यह स्पष्ट नहीं किया कि उनके अनुसार यह प्रस्ताव अंतिम क्यों नहीं है और व्हाइट हाउस ने भी इस पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया।

पोलैंड के प्रधानमंत्री ने इस प्रस्तावित योजना पर क्या कहा
पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा कि वह इस योजना पर यूरोप, कनाडा और जापान के नेताओं के साथ काम करने के लिए तैयार हैं, लेकिन यह स्पष्ट होना चाहिए कि इस योजना का असली लेखक कौन है।

Leave Comments

Top