किस किसको प्यार करूं 2: हंसते-हंसाते बड़ी गहरी बात कह गए- धर्म बदलने की नहीं, अपनाने की जरूरत है!

 कपिल शर्मा अपनी बचकानी बातों, कमेंट, हरकतों से ऑडियंस को हंसाने में कामयाब रहते हैं, लेकिन कई बार उनकी बातों में बहुत गहराई भी होती है.
कपिल शर्मा की 2015 में आई डेब्यू फिल्म- किस किसको प्यार करूं का सीक्वल है- किस किसको प्यार करूं 2, जिसमें वह तीन बीवियों के चक्कर में फंस जाते हैं.

किस किसको प्‍यार करूं 2, की कहानी बड़ी मजेदार है, मोहन (कपिल शर्मा) को सानिया (वरीना) से बेहद प्यार है, दोनों शादी करना चाहते हैं, लेकिन धर्म आड़े आ जाता है, क्योंकि दोनों के परिवार इस शादी के खिलाफ हैं, ऐसे हालात में मोहन अपना प्यार पाने के लिए टोपी पहनकर महमूद बन जाता है, इसके बाद माइकल बन जाता है, लेकिन उसे सानिया की जगह हर बार एक अलग धर्म की दुल्हन मिल जाती है, उधर, घरवाले मोहन की मीरा (त्रिधा चौधरी) से भी शादी करवा देते हैं, नतीजा.... मोहन को मीरा (त्रिधा चौधरी), महमूद को रूही (आयशा खान) और माइकल को जेनी (पारुल गुलाटी), तीन-तीन दुल्‍हनें मिल जाती हैं.

इसके बाद कहानी तीन बीवियों के तीन अलग-अलग धर्म के चक्कर में उलझती जाती है, आगे क्या होता है, यह जानने के लिए- किस किसको प्यार करूं 2, जरूर देखनी चाहिए, कहानी मनोरंजन के लिए है, लिहाजा लॉजिक तलाशने में समय बर्बाद नहीं करें, अलबत्ता.... इसमें हंसते-हंसाते बहुत बड़ी और गहरी बात कही गई है- धर्म बदलने की नहीं, अपनाने की जरूरत है, क्योंकि हर धर्म अच्छा है.

किस किसको प्यार करूं 2 के डायरेक्टर-राइटर अनुकल्प गोस्वामी की इस कहानी में भले ही लॉजिक सवालिया निशान है, लेकिन फिल्म अपने मकसद में कामयाब रही है.
कपिल शर्मा सहित तमाम कलाकार दर्शकों को हंसाने में सफल रहे हैं, यही नहीं, कॉमिक टाइमिंग तो बढ़िया है ही, एक्टिंग भी अच्छी हैं.
इस फिल्म में सोनू निगम द्वारा गाया गया और रिदम द्वारा निर्देशित ओपनिंग सॉन्ग- हर सफर में.... जिसके संगीतकार परिक्षित शर्मा और निषाद चंद्र हैं और गीतकार विमल कश्यप हैं, प्रभावित करता है.
मोहन के दोस्त बने हबी- मनजोत सिंह, मिर्जा बने विपिन शर्मा, त्रिधा चौधरी, आयशा खान, वरीना, पारुल गुलाटी, सुशांत सिंह आदि कलाकारों ने भी शानदार एक्टिंग की है!


Leave Comments

Top