न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by:
संदीप तिवारी Updated Sat, 27 Dec 2025 04:57 PM IST
मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग में टैलेंट हंट कार्यक्रम को लेकर आंतरिक विवाद गहराता गया। आदेश और प्रति-आदेश के चलते मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने इस्तीफा दे दिया। विवाद बढ़ने पर एमपी कांग्रेस और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को टैलेंट हंट से जुड़ा ट्वीट भी हटाना पड़ा।
मध्यप्रदेश कांग्रेस के भीतर एक बार फिर संगठनात्मक खींचतान खुलकर सामने आ गई है। इस बार विवाद का केंद्र पार्टी का मीडिया विभाग बना, जहां टैलेंट हंट कार्यक्रम को लेकर शुरू हुई तनातनी इस्तीफे तक जा पहुंची। हालात ऐसे बने कि मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने पद छोड़ने का ऐलान कर दिया, जबकि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को भी सार्वजनिक रूप से किए गए ट्वीट हटाने पड़े