पश्चिम बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) लेकर रार मचा हुआ है। एक तरफ जहां एसआईआर के शुरुआती चरण में 32 लाख मतदाता अज्ञात पाए गए हैं, इसके बाद राज्य में कई जगहों पर एसआईआर शिविर लगाए गए हैं। वहीं टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने चुनाव आयोग पर करारा हमला बोला है। इसके साथ ही पार्टी ने तय किया है कि एसआईआर के मुद्दे पर उसका एक 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 31 दिसंबर को चुनाव आयोग से मिलेगा।

टीएमसी सांसद ने चुनाव आयोग पर लगाए आरोप - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
TMC सांसद ने लगाए उत्पीड़न के आरोप
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद काकली घोष दस्तीदार ने चुनाव आयोग पर मतदाताओं को परेशान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनके परिवार के चार सदस्यों, दो बेटे, मां और बहन, को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत सुनवाई के लिए नोटिस भेजा गया है। सांसद के अनुसार, उनकी मां और बहन उत्तर 24 परगना के मध्यमग्राम में लंबे समय से मतदाता हैं, जबकि उनके दोनों बेटे दक्षिण कोलकाता में रहते हैं। इसके बावजूद उनके नाम अज्ञात बताए गए, जो हैरान करने वाला है। उन्होंने इसे अपने परिवार का उत्पीड़न बताया। हालांकि, चुनाव आयोग ने इन आरोपों को भ्रामक करार दिया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज अग्रवाल ने कहा कि दस्तावेजों में आवश्यक लिंक न होने के कारण नियमों के तहत सुनवाई के लिए बुलाया गया है।