प्रदेश में सोमवार को नगरीय निकाय और पंचायत उप चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। शाम छह बजे तक मिली जानकारी के अनुसार नगरीय निकाय उप निर्वाचन में 67.28 प्रतिशत और पंचायत उप निर्वाचन में 65.37 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि इस चुनाव में प्रेक्षा एप का इस्तेमाल किया गया, जिससे मतदान की जानकारी और प्रेक्षण रिपोर्ट तेजी से प्राप्त की गई। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दीपक सिंह ने बताया कि भिंड जिले के नगरीय निकाय मेहगांव में 83.54, आलमपुर में 80.62 और लहार में 66.56 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसी तरह रीवा जिले के सेमरिया में अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में 64.05 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है। मंडला में 68.25, देवास जिले के सतवास में 79.72 और बड़वानी जिले के नगरीय निकाय पानसेमल में 70.92 प्रतिशत मतदान हुआ।पंचायत उप निर्वाचन के लिए जिला श्योपुर में 69.29, मुरैना में 76.89, भिंड में 62.87, ग्वालियर में 79.53, दतिया में 80.98, शिवपुरी में 87.47, अशोकनगर में 68.57, सागर में 64.40, टीकमगढ़ में 67.45, दमोह में 70.38, पन्ना में 56.84, सतना में 56.94, रीवा में 44.45, सीधी में 59.18, शहडोल में 64.21, अनूपपुर में 54.25, कटनी में 71.58, जबलपुर में 78.49, बालाघाट में 71.10, सिवनी में 73.37, नरसिंहपुर में 75.83, छिंदवाड़ा में 75.19, बैतूल में 77.53, नर्मदापुरम में 83.56, विदिशा में 75.88, आगर-मालवा में 70.68, शाजापुर में 86.75, खंडवा में 80.05, खरगोन में 75.72, बड़वानी में 69.56, उज्जैन में 62.11, रतलाम में 86.86, मंदसौर में 82.65, नीमच में 89.25 और जिला मउगंज में 58.67 प्रतिशत मतदान हुआ।