MP News: नगरीय निकाय में 67.28% और पंचायत में 65.37% हुआ मतदान, 31 दिसंबर को आएंगे उपचुनाव परिणाम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Mon, 29 Dec 2025 08:01 PM IST

मध्य प्रदेश में सोमवार को नगरीय निकाय और पंचायत उप चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। नगरीय निकाय में 67.28% और पंचायत में 65.37% मतदान हुआ।

प्रदेश में सोमवार को नगरीय निकाय और पंचायत उप चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। शाम छह बजे तक मिली जानकारी के अनुसार नगरीय निकाय उप निर्वाचन में 67.28 प्रतिशत और पंचायत उप निर्वाचन में 65.37 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि इस चुनाव में प्रेक्षा एप का इस्तेमाल किया गया, जिससे मतदान की जानकारी और प्रेक्षण रिपोर्ट तेजी से प्राप्त की गई। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दीपक सिंह ने बताया कि भिंड जिले के नगरीय निकाय मेहगांव में 83.54, आलमपुर में 80.62 और लहार में 66.56 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसी तरह रीवा जिले के सेमरिया में अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में 64.05 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है। मंडला में 68.25, देवास जिले के सतवास में 79.72 और बड़वानी जिले के नगरीय निकाय पानसेमल में 70.92 प्रतिशत मतदान हुआ।पंचायत उप निर्वाचन के लिए जिला श्योपुर में 69.29, मुरैना में 76.89, भिंड में 62.87, ग्वालियर में 79.53, दतिया में 80.98, शिवपुरी में 87.47, अशोकनगर में 68.57, सागर में 64.40, टीकमगढ़ में 67.45, दमोह में 70.38, पन्ना में 56.84, सतना में 56.94, रीवा में 44.45, सीधी में 59.18, शहडोल में 64.21, अनूपपुर में 54.25, कटनी में 71.58, जबलपुर में 78.49, बालाघाट में 71.10, सिवनी में 73.37, नरसिंहपुर में 75.83, छिंदवाड़ा में 75.19, बैतूल में 77.53, नर्मदापुरम में 83.56, विदिशा में 75.88, आगर-मालवा में 70.68, शाजापुर में 86.75, खंडवा में 80.05, खरगोन में 75.72, बड़वानी में 69.56, उज्जैन में 62.11, रतलाम में 86.86, मंदसौर में 82.65, नीमच में 89.25 और जिला मउगंज में 58.67 प्रतिशत मतदान हुआ। 

नगरीय निकायों के मतगणना और परिणाम 31 दिसंबर को सुबह 9 बजे से घोषित किए जाएंगे। सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों की मतगणना 2 जनवरी 2026 को सुबह 8 बजे से होगी। जिला पंचायत सदस्यों और पंच पद के परिणाम 5 जनवरी 2026 को सुबह 10.30 बजे घोषित किए जाएंगे।
इस चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग की नई तकनीक Integrated Polling Booth Management System (IPBMS) का प्रयोग किया गया। इस प्रणाली के तहत मतदान केंद्रों पर सभी प्रक्रियाओं को डिजिटल माध्यम से किया गया। दमोह जिले में 77 मतदान केंद्रों पर इस तकनीक से मतदान हुआ और 69.85% मतदान दर्ज किया गया। इससे पहले भी आयोग ने सरपंच और जनपद सदस्य के चुनाव में इस तकनीक का सफल प्रयोग किया है।

Leave Comments

Top