एंजेल चकमा हत्याकांड: पुलिस बोली- जन्मदिन की पार्टी में हुआ था विवाद, नस्लीय टिप्पणी के साक्ष्य नहीं

माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Mon, 29 Dec 2025 09:43 PM IST
सार
 

बीते नौ दिसंबर को त्रिपुरा के उनाकोटी जिले के नंदानगर निवासी छात्र एंजेल चकमा की पिटाई का मामला सामने आया था। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। वहीं, अब पुलिस का कहना है कि यह नस्लीय भेदभाव का मामला नहीं है। 

Tripura Student Angel Chakma murder in dehradun Police say no evidence of racial remarks
 
एंजेल चकमा - फोटो : संवाद न्यूज एजेंस
 

त्रिपुरा निवासी छात्र एंजल चकमा के साथ विवाद एक जन्मदिन की पार्टी में हुआ था। अब तक की विवेचना में इस पूरे प्रकरण में नस्लीय भेदभाव या टिप्पणी के साक्ष्य पुलिस को नहीं मिले हैं। पुलिस की ओर से इसके सापेक्ष जांच के कुछ तथ्यों को भी बताया है। सभी लोग पर्वतीय इलाकों के रहने वाले हैं। ऐसे में नस्लीय भेदभाव के आरोपों को बल नहीं मिल रहा है।

पुलिस की ओर से बताया गया कि नौ दिसंबर को मणिपुर निवासी सूरज ख्वास ने अपने बेटे के जन्मदिन की पार्टी आयोजित की थी। इसमें कई लोग मौजूद थे। विवेचना में आया है कि पार्टी के दौरान मजाक भी चल रही थी। इसमें पीड़ित पक्ष (एंजल चकमा और उनके भाई माइकल चकमा) को लगा कि ये सब उन पर टिप्पणी कर रहे हैं। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों भाईयों को गंभीर चोटें आईं। इलाज के दौरान एंजल चकमा की मौत हो गई।विवेचना के आधार पर पुलिस की ओर से कहा गया है कि सूरज ख्वास मणिपुर निवासी है। जबकि, हमला करने वाला नाबालिग और एक अन्य आरोपी नेपाल के निवासी हैं। इसके साथ ही दो अन्य आरोपी उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र के रहने वाले हैं। इसी आधार पर पुलिस ने इस मामले में नस्लीय टिप्पणी की बात को खारिज किया है। पुलिस ने दावा किया है कि इस मामले में आसपास के लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं।अभी तक की विवेचना में नस्लीय भेदभाव या टिप्पणी की बात सामने नहीं आई है। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। फरार आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें भेजी गई हैं। 
- अजय सिंह, एसएसपी

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए नेपाल पुलिस से साधा संपर्क
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए नेपाल पुलिस से संपर्क साधा गया है। चूंकि आरोपी नेपाल का है, ऐसे में यह पूरी आशंका है कि वह वहां भागकर जा सकता है। इसके अलावा उसके भारत में भी अलग-अलग जगह काम करने की बात सामने आई है। हाल ही में आरोपी हरिद्वार में भी काम करता था। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम को चौकन्ना कर दिया गया है। संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
भाई बोला हम भारतीय, हमें देश से प्यार
एंजल चकमा के भाई माइकल ने कहा कि हम भारतीय हैं, हमें देश से प्यार है। उन्होंने अपने भाई एंजल की हत्या के बाद एक इंटरव्यू में यह बात कही। उन्होंने लोगों से अपील की कि बिना पुष्टता के भ्रामक जानकारी न फैलाएं।
एंजेल चकमा मामले में पूर्व सांसद ने गृहमंत्री से मांगा मिलने का समय
भाजपा के पूर्व सांसद तरुण विजय त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की हत्या के बाद से उनके पिता तरुण प्रताप के लगातार संपर्क में है। एंजेल चकमा की हत्या के मामले में उच्च स्तरीय जांच के लिए पूर्व सांसद तरुण विजय ने गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के लिए समय मांगा है। उन्होंने बताया कि समय मिलते ही वह गृहमंत्री से मिलकर छात्र की हत्या की उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगे। जल्द ही दिल्ली में भी प्रार्थना सभा आयोजित कर छात्र एंजेल चकमा को श्रद्धांजलि दी जाएगी। तरुण विजय ने कहा कि एंजेल चकमा के पिता से फोन पर लगातार बात हो रही है। वह भी लगातार उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं। सरकार एंजेल चकमा के परिवार को आर्थिक सहायता दे। 


Leave Comments

Top