Russia: 'सोच-समझकर योजना बनाई गई..', रूस ने जारी किया राष्ट्रपति पुतिन के आवास पर कथित हमले का वीडियो

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मॉस्को। Published by: निर्मल कांत Updated Wed, 31 Dec 2025 06:24 PM IST

रूस ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर कथित तौर पर हमला करने वाले ड्रोन का वीडियो जारी रूस के रक्षा मंत्रालय ने रात में रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो जारी किया है। इसके बारे में उसका दावा कि यह उत्तर-पश्चिम रूस में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास के पास मार गिराए गए यूक्रेनी ड्रोन का मलबा है। इस दावे से यूक्रेन युद्ध को लेकर जारी शांति वार्ताओं के तनाव फिर बढ़ गया है। मॉस्को ने इस घटना को 'आतंकी हमला' करार दिया और इसे पुतिन पर निजी हमला बताया। वहीं, कीव ने इस दावे को पूरी तरह झूठा और मनगढ़ंत बताया है। 

यह वीडियो बुधवार को जारी किया गया। वीडियो में बर्फ से ढके जंगल वाले इलाके में एक क्षतिग्रस्त ड्रोन पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह ड्रोन 28 दिसंबर की रात नोवगोरोद क्षेत्र में पुतिन के आवास को निशाना बनाकर किए गए 'सामूहिक ड्रोन हमले' के दौरान रोका गया था। रूसी अधिकारियों के मुताबिक, कुल 91 ड्रोन छोड़े गए थे, जिन्हें उनकी वायु रक्षा प्रणाली ने मार गिराया। मंत्रालय ने दावा किया कि ड्रोन में छह किलोग्राम विस्फोटक था। हालांकि, पुतिन के आवास को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।  मंत्रालय के मुताबिक यह कथित हमला पूरी तरह निशाने पर केंद्रित था और इसे सावधानी से योजना बनाकर चरणबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए रूस ने यह नहीं बताया कि उस समय पुतिन कहां थे। आमतौर पर उनके आवास की जानकारी सार्वजनिक नहीं की जाती। हालांकि पहले जांच में इस क्षेत्र में एक झील किनारे कड़ी सुरक्षा वाले परिसर का जिक्र किया गया है।
रूस के दावे पर यूक्रेन ने क्या कहा?
यूक्रेन और उसके सहयोगियों ने इस दावे को सिरे से खारिज किया है। राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने इसे 'पूरी तरह से मनगढ़ंत कहानी' बताया। उन्होंने कहा कि इसका मकसद जारी कूटनीतिक प्रयासों को प्रभावित करना है। कीव ने कहा कि मॉस्को के दावे के समर्थन में कोई ठोस सबूत नहीं है और रूस यूक्रेनी शहरों खासकर कीव, पर आगे हमलों की जमीन तैयार कर रहा है। जेलेंस्की ने पत्रकारों से कहा कि उनकी वार्ता टीम ने अमेरिकी टीम से बात की है और वह जानते हैं कि यह दावा फर्जी है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय साझेदारों से इस मामले की स्वतंत्र जांच करने की अपील की। यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेई सिबीहा ने भी कहा कि रूस शांति की दिशा में हो रहे प्रयासों को कमजोर करने के लिए झूठ फैला रहा है।
ट्रंप की प्रतिक्रिया
गौर करने वाली बात यह है कि रूसी अधिकारियों ने कहा है कि इस मामले में और कोई सबूत पेश नहीं किया जाएगा। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि सबूत की जरूरत नहीं है, क्योंकि कथित तौर पर सभी ड्रोन नष्ट कर दिए गए थे। यह आरोप ऐसे समय सामने आया है, जब हाल ही में जेलेंस्की ने फ्लोरिडा में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी। ट्रंप ने कहा कि पुतिन ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से इस कथित हमले की जानकारी दी और उन्होंने कीव की आलोचना करते हुए कहा कि यह 'ऐसा करने का सही समय नहीं' था। 

Leave Comments

Top