विस्तार
बीएमसी चुनावों के बाद मुंबई की सियासत एक बार फिर तेज हो गई है। स्पष्ट बहुमत के साथ उभरी महायुति अब नगर निगम में सत्ता की औपचारिक प्रक्रिया की ओर बढ़ रही है। इसी क्रम में उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने नवनिर्वाचित पार्षदों से मुलाकात की और आने वाले समय के लिए साफ संदेश दिया कि मुंबई का विकास ही प्राथमिकता रहेगा और बीएमसी का मेयर महायुति से ही बनेगा। इसी दौरान उन्होंने शिवसेना यूबीटी को भी घेरते हुए कहा कि जनता उन्हें सिरे से नकार दिया है।
मुंबई में आयोजित इस बैठक में शिंदे ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को जीत की बधाई दी और उन्हें जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मुंबई ने विकास को अपनाया है और विकास विरोधी राजनीति को नकार दिया है। शिंदे के मुताबिक महाराष्ट्र में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है और कम समय में शिवसेना दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।