पाकिस्तान के पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज के बेटे की 17 जनवरी को लाहौर में धूमधाम से शादी हुई। ये शादी जितनी अपनी भव्यता के लिए चर्चा में है, उतनी ही चर्चा इस शादी से जुड़े एक विवाद की है। खास बात ये है कि इस विवाद के केंद्र में एक भारतीय डिजाइनर है। जिसे लेकर पाकिस्तान के लोग कड़ी नाराजगी जता रहे हैं।
आइए जानते हैं कि क्या है पूरा विवाद
मरयम नवाज के बेटे की शादी - फोटो : इंस्टाग्राम/siddysays
मरियम नवाज के बेटे जुनैद सफदर की शादी रोहैल असगर की पोती शानजेह अली के साथ हुई। रोहैल असगर पूर्व प्रधानमंत्री और जुनैद सफदर के नाना नवाज शरीफ के करीबी रहे हैं। यह शादी समारोह नवाज शरीफ के घर जटी उमरा में आयोजित हुआ, जिसमें पाकिस्तान की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुईं।
भारतीय डिजाइन के नाम पर भड़के पाकिस्तानी
मरयम नवाज के बेटे की शादी - फोटो : इंस्टाग्राम/siddysays
शानजेह अली की शादी के लहंगे के डिजाइन को लेकर पूरा विवाद हुआ। दरअसल इस लहंगे का डिजाइन भारतीय डिजाइनर तरुण ताहिलियानी को बताया जा रहा है। यही बात पाकिस्तानियों को बुरी लग गई है।
सोशल मीडिया पर शरीफ परिवार को गद्दार बता रहे पाकिस्तानी यूजर्स
बेटे के साथ मरयम नवाज - फोटो : इंस्टाग्राम/irfanahson
सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी यूजर्स शरीफ परिवार को आड़े हाथों ले रहे हैं। कुछ यूजर्स ने तो शरीफ परिवार को भारतीय डिजाइन से लहंगा डिजाइन कराने के लिए गद्दार तक कह दिया है।
यूजर्स कह रहे शरीफ परिवार को भला-बुरा
बेटे जुनैद के साथ मरयम नवाज - फोटो : इंस्टाग्राम/siddysays
एक अन्य यूजर ने लिखा कि शरीफ परिवार को पूरी दुनिया छोड़कर भारतीय डिजाइन ही मिला था क्या?
जुनैद सफदर की शादी में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, पूर्व पीएम और पीएमएन-एल के अध्यक्ष नवाज शरीफ, पंजाब सरकार के मंत्री औरंगजेब और आजमा बुखारी, राना सनाउल्लाह समेत पाकिस्तान की विभिन्न हस्तियां शामिल हुईं।
पहले भी हो चुका है ऐसा विवाद
यह पहली बार नहीं है कि भारतीय डिजाइनर द्वारा डिजाइन किए गए कपड़े पहनने को लेकर शरीफ परिवार पाकिस्तानी यूजर्स के निशाने पर आया हो। इससे पहले दिसंबर 2024 में भी ऐसा विवाद हुआ था, जब कथित तौर पर मरियम नवाज ने अपने भतीजे की शादी में भारतीय डिजाइन सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था। उस वक्त भी इसे लेकर खूब हंगामा हुआ था।