Live IND vs NZ Highlights: भारत ने सात विकेट से जीता दूसरा टी20 मैच, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रायपुर Published by: Mayank Tripathi Updated Fri, 23 Jan 2026 10:31 PM IST

भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली।टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में छह विकेट पर 208 रन बनाए। जवाब में भारत ने 15.2 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया

IND vs NZ T20 Live Score: India vs New Zealand 2nd T20 Today Match Scorecard Result Updates in Hindi

सूर्यकुमार यादव - फोटो : BCCI

लाइव अपडेट

10:30 PM, 23-Jan-2026

भारत ने सात विकेट से जीता मुकाबला

भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। शुक्रवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने कप्तान मिचेल सैंटनर की नाबाद 47 और रचिन रवींद्र की 44 रनों की पारी की मदद से 20 ओवर में छह विकेट पर 208 रन बनाए। जवाब में भारत ने 15.2 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। उनके लिए ईशान किशन ने 76 और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 82 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।
10:17 PM, 23-Jan-2026

IND vs NZ Live Score: सूर्यकुमार यादव का पचासा

टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। सात फरवरी से यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने फॉर्म में वापसी कर ली है। शुक्रवार को रायपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में दिग्गज बल्लेबाज ने शानदार अर्धशतक जड़ा। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ओर से दो बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा। इनमें ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं। ईशान किशन ने 21 गेंदों में अपने टी20 करियर का सातवां अर्धशतक पूरा किया। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। इस लिस्ट में सूर्यकुमार यादव भी शामिल हो गए। वह केएल राहुल और रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 23-23 गेंदों में न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक पूरा किया।
09:54 PM, 23-Jan-2026

IND vs NZ Live Score: भारत को तीसरा झटका

भारत को तीसरा झटका ईशान किशन को लगा। ईश सोढ़ी ने उन्हें अपना शिकार बनाया। वह 32 गेंदों में 76 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब सूर्यकुमार यादव का साथ देने शिवम दुबे आए हैं।
09:40 PM, 23-Jan-2026

IND vs NZ Live Score: ईशान किशन का अर्धशतक

ईशान किशन ने 21 गेंदों में अपने टी20 करियर का सातवां अर्धशतक पूरा किया। वह सूर्यकुमार यादव के साथ 60 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभा चुके हैं।
09:12 PM, 23-Jan-2026

IND vs NZ Live Score: संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा आउट

भारत की शुरुआत खराब हुई है। संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा आउट हो गए। अब क्रीज पर ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं।
08:53 PM, 23-Jan-2026

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड ने भारत के सामने रखा 209 रन का लक्ष्य

न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 209 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में छह विकेट पर 208 रन बनाए। उनके लिए मिचेल सैंटनर ने 47 रनों की नाबाद पारी खेली।
विज्ञापन
08:35 PM, 23-Jan-2026

IND vs NZ Live Score: छठा विकेट गिरा

न्यूजीलैंड को छठा झटका हार्दिक पांड्या ने दिया। उन्होंने मार्क चैपमैन को अपना शिकार बनाया। वह 10 रन बनाकर आउट हुए। अब मिचेल सैंटनर का साथ देने जैक फोल्क्स आए हैं। 
08:13 PM, 23-Jan-2026

IND vs NZ Live Score: 129 पर न्यूजीलैंड को पांचवां झटका

129 पर न्यूजीलैंड को पांचवां झटका लगा। कुलदीप यादव ने अर्शदीप सिंह के हाथों रचिन रवींद्र को पवेलियन भेजा। वह 26 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए। अब क्रीज पर मार्क चैपमैन और मिचेल सैंटनर मौजूद हैं। 13 ओवर के बाद स्कोर पांच विकेट पर 132 रन हो गया है।
08:07 PM, 23-Jan-2026

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड को चौथा झटका

न्यूजीलैंड को चौथा झटका शिवम दुबे ने दिया। उन्होंने हार्दिक पांड्या के हाथों डेरिल मिचेल को अपना शिकार बनाया। वह 11 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हु। अब रचिन रवींद्र का साथ देने मार्क चैपमैन आए हैं। 12 ओवर के बाद स्कोर चार विकेट पर 127 रन है।
07:48 PM, 23-Jan-2026

IND vs NZ Live Score: फिलिप्स आउट हुए

न्यूजीलैंड को तीसरा झटका कुलदीप यादव ने दिया। उन्होंने हार्दिक पांड्या के हाथों ग्लेन फिलिप्स को कैच कराया। वह 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब रचिन रवींद्र का साथ देने डेरिल मिचेल आए हैं। नौ ओवर के बाद स्कोर तीन विकेट पर 99 रन है।

Leave Comments

Top