रतलाम 26 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के शासकीय स्कूलों में बच्चों को विशेष मध्यान्ह भोजन परोसा गया। गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री चेतन्य काश्यप ने ग्राम सागोद के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में बच्चों के साथ भोजन किया। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में विधायक ग्रामीण मथुरालाल डामर, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री विप्लव जैन, कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, एएसपी श्री राकेश खाखा, एसडीएम आर्ची हरित, जिला शिक्षा अधिकारी अनिता सागर, सरपंच कैलाश जी, उपसरपंच राजेश धाकड़, श्री सोनी, श्री अशोक धाकड़ सहित प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने स्कूली बच्चों के साथ भोजन किया।
गणतंत्र दिवस पर आयोजित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री काश्यप ने विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। मेहनत के साथ पढाई करके निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान के लागू होने की वर्षगांठ के रूप में बनाया जाता है। हमारे संविधान में अधिकार एवं कर्तव्यों का विशेष उल्लेख किया गया है। अधिकारो के साथ ही नागरिको कर्तव्यों को भी समझना चाहिए। नागरिक अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करे। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस लोकतंत्र के प्रति हमारी आस्था का प्रतीक है। भारत एक लोकतांत्रिक देश है जिसमें सभी को समान अधिकार प्राप्त है। सागोद ग्राम अब रतलाम शहर की परिधि में आ गया है। सागोद गांव में शहरीय व्यवस्था के अनुसार विकास हो रहा है। अगले पांच वर्षो में रतलाम शहर के आसपास औद्योगिक विकास नये रूप में आकार लेगा, जिसमें सागोद गांव भी शामिल है। गांव में नये उद्योग एवं रोजगार के अवसर मिलेगे। जमीन के दाम भी अच्छे मिलेगे। सरकार द्वारा हर वर्ग एवं गांव को ध्यान में रखकर विकास किया जा रहा है। कार्यक्रम में विधायक रतलाम ग्रामीण श्री मथुरालाल डामर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में एडीशनल सीईओ श्री निर्देशक शर्मा ने स्वागत भाषण दिया एवं आभार प्रदर्शन डीपीसी श्री राजेश झा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री काश्यप् का स्वागत कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का सम्मान साफा बांधकर एवं पुष्पहार से भी किया गया।स्कूली बच्चों ने तिलक लगा कर पुष्पवर्षा कर अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया । कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि श्री काश्यप ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूली विद्यार्थियों को उपहार देकर पुरस्कृत किया एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।