नई दिल्ली. संयुक्त राष्ट्र के मंच पर पाकिस्तान को एक बार फिर कड़ी फटकार का सामना करना पड़ा. भारत के स्थायी प्रतिनिधि पार्वथानेनी हरीश ने पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर, जम्मू-कश्मीर, आतंकवाद और 27वें संशोधन जैसे मुद्दों पर बेनकाब किया. हरीश ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत और भारतीयों को नुकसान पहुंचाना ही पाकिस्तान का एकमात्र एजेंडा है. उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पहले भी झूठे और भ्रामक दावे करता रहा है.
ऑपरेशन सिंदूर पर झूठ का खुलासा
भारतीय राजदूत ने बताया कि 9 मई 2025 तक पाकिस्तान लगातार भारत पर हमले की धमकियां दे रहा था, लेकिन 10 मई को पाकिस्तानी सेना ने खुद भारतीय सेना से संपर्क कर संघर्षविराम (सीजफायर) की अपील की. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के कई अहम एयरबेस को गंभीर नुकसान पहुंचाया. टूटे रनवे और जले हुए हैंगरों की तस्वीरें सार्वजनिक रूप से सामने आ चुकी हैं, जिन्हें झुठलाया नहीं जा सकता.
आतंकवाद रहते सामान्य स्थिति संभव नहीं
पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए हरीश ने कहा, पाकिस्तान के प्रतिनिधि भले ही हालात सामान्य होने का दावा करें, लेकिन जब तक वहां आतंकवाद मौजूद है, तब तक कुछ भी सामान्य नहीं हो सकता. पाकिस्तान लंबे समय से आतंकवाद को भारत के खिलाफ हथियार के रूप में इस्तेमाल करता आया है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग
हरीश ने दो टूक कहा कि संयुक्त राष्ट्र का मंच पाकिस्तान के लिए आतंकवाद को वैध ठहराने का जरिया नहीं बन सकता. उन्होंने स्पष्ट किया कि जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है, था और हमेशा रहेगा, और भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने का पाकिस्तान को कोई अधिकार नहीं है.