स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई / नई दिल्ली। Published by:
Mayank Tripathi Updated Sat, 24 Jan 2026 04:26 PM IST
बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को टी20 विश्व कप 2026 के ग्रुप सी में शामिल कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शनिवार को इसका एलान किया।
विस्तार
आईसीसी ने बांग्लादेश को आइना दिखाते हुए टी20 विश्व कप 2026 से बाहर कर दिया है। शनिवार को आईसीसी ने आधिकारिक पत्र जारी कर बांग्लादेश को बाहर करने का फैसला सुनाया। चार जनवरी से चले आ रहे हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद आखिरकार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका लगा है। इससे बोर्ड के साथ-साथ वहां के खिलाड़ियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को आधिकारिक तौर पर जानकारी दे दी है कि उन्हें टी20 विश्व कप से बाहर किया जा चुका है और स्कॉटलैंड से रिप्लेस किया गया है। बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप में भारत का दौरा करने से मना किया था और सुरक्षा कारणों का हवाला दिया था। यह पूरा मामला मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर करने के बाद उठा था।

आईसीसी अध्यक्ष जय शाह और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड - फोटो : ANI/BCB
आईसीसी ने बयान में क्या कहा?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, वरिष्ठ आईसीसी अधिकारियों में अध्यक्ष जय शाह सहित कई अधिकारी शुक्रवार को दुबई में थे और देर शाम बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल को एक ईमेल भेजा गया, जिसमें वैश्विक संस्था का निर्णय बताया गया। आईसीसी के बयान में कहा गया, 'यह फैसला भारत में अपने निर्धारित मैचों की मेजबानी को लेकर बीसीबी द्वारा जताई गई चिंताओं के बाद एक विस्तृत प्रक्रिया के तहत लिया गया।' आईसीसी ने बताया कि तीन हफ्तों से अधिक समय तक उसने बीसीबी के साथ पारदर्शी और रचनात्मक तरीके से कई दौर की बातचीत की। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस और आमने-सामने बैठकों के जरिये चर्चा हुई।
इस प्रक्रिया के तहत आईसीसी ने:
- बीसीबी की ओर से उठाई गई चिंताओं की समीक्षा की
- आंतरिक और बाहरी विशेषज्ञों से स्वतंत्र सुरक्षा आकलन करवाए
- केंद्र और राज्य स्तर की व्यवस्थाओं समेत विस्तृत सुरक्षा और संचालन योजनाएं साझा कीं
- टूर्नामेंट के लिए अतिरिक्त और बढ़ाई जा सकने वाली सुरक्षा व्यवस्था पर भरोसा दिलाया
आईसीसी के अनुसार, ये सभी आश्वासन कई मौकों पर दोहराए गए, जिनमें आईसीसी बिजनेस कॉरपोरेशन (IBC) बोर्ड से जुड़ी चर्चाएं भी शामिल थीं। आईसीसी के सुरक्षा आकलन में यह निष्कर्ष निकला कि भारत में बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम, अधिकारियों या समर्थकों के लिए कोई विश्वसनीय या सत्यापित सुरक्षा खतरा नहीं है। इन निष्कर्षों और व्यापक प्रभावों पर सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद आईसीसी ने तय किया कि प्रकाशित कार्यक्रम में बदलाव करना उचित नहीं होगा।
भारत में स्कॉटलैंड को खेलने हैं चार मैच
मौजूदा शेड्यूल के मुताबिक, बांग्लादेश को अपने लीग मुकाबले कोलकाता और मुंबई में खेलने थे। लेकिन अब उसकी जगह स्कॉटलैंड ग्रुप सी का हिस्सा बन गया है और कार्यक्रम के अनुसार तय मुकाबले खेलेगा। यह पहला मौका नहीं है जब किसी अन्य टीम को मौका मिला है। साल 2009 में जब जिम्बाब्वे ने इंग्लैंड में हुए टी20 विश्व कप से हटने का निर्णय लिया था, तब स्कॉटलैंड को शामिल किया गया था। अब बांग्लादेश ने अपनी जिद पर कायम रहते हुए टी20 विश्व कप के मुकाबले भारत में खेलने से इनकार किया है, तो उसकी जगह रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को शामिल कर दिया गया है।
ये मैच खेल सकता है स्कॉटलैंड
- 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ
- 9 फरवरी को इटली के खिलाफ
- 14 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ (ये सभी मैच कोलकाता में)
- इसके बाद 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल के खिलाफ मैच खेला जाएगा

आसिफ नजरुल - फोटो : BCB
बीसीबी की जिद ने छीना मौका
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अल्टीमेटम के बावजूद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अपनी हठ पर कायम रहते हुए 22 जनवरी (गुरुवार) को दोहराया था कि वह भारत में टी20 विश्व कप के मैच नहीं खेलेगा। ढाका में गुरुवार को बीसीबी और खिलाड़ियों की अंतरिम सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल के साथ बैठक हुई। इसक बैठक के बाद बीसीबी के अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम बुलबुल ने साफ कहा कि उनकी टीम भारत में अपने मुकाबले खेलने नहीं जाएगी।

जय शाह-बांग्लादेश टीम - फोटो : ANI-PTI
आईसीसी ने दिया था 24 घंटे का अल्टीमेटम
इससे पहले 21 जनवरी (बुधवार) को हुई आईसीसी बोर्ड की बैठक में बांग्लादेश को अल्टीमेटम दे दिया गया था। उन्हें बहुमत के आधार पर भारत में खेलो या बाहर होने का निर्देश मिला है। इस पर बांग्लादेश को 24 घंटे में फैसला लेने के लिए कहा गया था। जिसके बाद अगले दिन बीसीबी ने भारत में नहीं खेलने का फैसला किया।

बीसीसीआई सचिव सैकिया और मुस्तफिजुर रहमान - फोटो : ANI/PTI
कहां से हुई विवाद की शुरुआत?
- इस विवाद की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) द्वारा बांग्लादेश के स्टार पेसर मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से रिलीज करने के बाद हुई।
- बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने फिर भारत में सुरक्षा का हवाला देकर टी20 विश्व कप के मैच भारत में नहीं खेलने की मांग की।
- उन्होंने आईसीसी के सामने यह भी विकल्प रखा कि बांग्लादेश को ग्रुप सी से हटाकर ग्रुप बी में शामिल किया जाए और आयरलैंड को ग्रुप सी में भेजा जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि ग्रुप बी के मैच श्रीलंका में होने हैं।
- आईसीसी के अधिकारियों ने बांग्लादेश में बीसीबी के अधिकारियों के साथ बैठक की थी।
- फिर 21 जनवरी को आईसीसी बोर्ड की बैठक हुई जिसमें बांग्लादेश की मांग बहुमत के आधार पर खारिज कर दी गई।
- आईसीसी ने बांग्लादेश को अल्टीमेटम दे दिया कि या तो वह तय कार्यक्रम के अनुसार भारत में खेले या उसकी जगह स्कॉटलैंड की टीम में शामिल किया जाएगा।
- 22 जनवरी को बांग्लादेश ने फिर पुराना राग अलापा और भारत में विश्व कप खेलने से इनकार कर दिया।
- 24 जनवरी को आईसीसी ने बीसीबी को आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से हटाने का फैसला किया और उनकी जगह स्कॉटलैंड को ग्रुप सी का हिस्सा बना दिया।