प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को उत्तर प्रदेश, गोवा और बिहारं की सौंपी जिम्मेदारी

भोपाल। आगामी चुनावों और संगठन की मजबूती को देखते हुए कांग्रेस हाईकमान ने संगठन सृजन अभियान के तहत मध्य प्रदेश कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी ने उत्तर प्रदेश, बिहार, गोवा राज्यों के लिए प्रदेश के नेताओं को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
नियुक्त किए गए सभी पर्यवेक्षक अपने प्रभार वाले राज्यों के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे। इनका मुख्य कार्य जिला अध्यक्षों के चयन और संगठन की जमीनी स्थिति को लेकर कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों से वन-टू-वन चर्चा करना है। इस सीधी बातचीत के बाद तैयार की गई विस्तृत रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को सौंपी जाएगी, जिसके आधार पर संगठन में फेरबदल की रूपरेखा तैयार होगी। पार्टी ने अनुभव और क्षेत्रीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए नेताओं को राज्यों का प्रभार दिया है। इनमें  राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल को बिहार, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा उत्तर प्रदेश, वरिष्ठ नेत्री शोभा ओझा को गोवा की जिम्मेदारी दी है। सूत्रों के अनुसार, मध्य प्रदेश के इन नेताओं को जिम्मेदारी देने के पीछे मुख्य कारण उनका सांगठनिक अनुभव है। बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्यों में समन्वय स्थापित करना पार्टी के लिए बड़ी चुनौती है। पर्यवेक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे केवल सिफारिशों पर नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं की वास्तविक पसंद के आधार पर नए नामों का चयन करें।

Leave Comments

Top