श्रीलंका पहुंचे पीएम मोदी का हुआ ग्रैंड वेलकम, 21 तोपों की सलामी, गार्ड आफ ऑनर दिया गया

कोलंबो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड के दौरे के बाद तीन दिनों के श्रीलंका के दौरे पर पहुंच चुके हैं. श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में पीएम मोदी का ग्रैंड तरीके से स्वागत किया गया. शनिवार सुबह पीएम मोदी का श्रीलंका में औपचारिक स्वागत किया गया और उनके सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके पहले शुक्रवार शाम को जब पीएम मोदी श्रीलंका पहुंचे तो श्रीलंका सरकार के पांच मंत्री अगवानी के लिए पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर भारी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग भी मौजूद थे और वो लोग लगातार मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रवार को कोलंबो के इंडिपेंडेंस स्क्वायर में शानदार स्वागत किया गया था. उन्होंने श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिस्सनायके से मुलाकात भी की. यह तीन दिवसीय यात्रा क्षेत्रीय संबंधों को मजबूत करने और विकास सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है.

प्रधानमंत्री मोदी का श्रीलंका पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. होटल में भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ हाथ मिलाते हुए उन्हें एक कठपुतली नृत्य कार्यक्रम का प्रदर्शन भी देखने को मिला. यह स्वागत दोनों देशों के बीच मजबूत सांस्कृतिक और जनसंपर्क संबंधों को दर्शाता है. प्रधानमंत्री मोदी की कोलंबो यात्रा थाईलैंड यात्रा के बाद हुई, जहां उन्होंने थाई प्रधानमंत्री पैटोंगटर्न शिनावात्रा से द्विपक्षीय बैठक की और क्चढ्ढरूस्ञ्जश्वष्ट सम्मेलन में भाग लिया था.

बारिश के बावजूद, छह उच्च-स्तरीय श्रीलंकाई मंत्री प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे. इनमें विदेश मंत्री विजिता हेराथ, स्वास्थ्य और जनसंचार मंत्री नलिंदा जयतीसा, श्रम मंत्री अनिल जयंत, मत्स्य मंत्री रामलिंगम चंद्रशेखर, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री सरोजा पॉलराज और विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री क्रिशांथा अबेसेना शामिल थे.

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, कोलंबो पहुंचकर आभारी हूं उन मंत्रियों और गणमान्य व्यक्तियों का जिन्होंने मुझे एयरपोर्ट पर स्वागत किया. श्रीलंका में होने वाली गतिविधियों का इंतजार है.

 


Leave Comments

Top