Sanitation Survey: स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम ने भोपाल में किया सर्वे, जनता से लिया फीडबैक, 5 जोनों में पहुंची

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Sat, 19 Apr 2025 09:35 PM IST

Sanitation Survey: स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम दूसरी टीम भोपाल पहुंच गई है। शनिवार से दिल्ली की टीम ने शहर के अलग-अलग जोन इलाकों में का सर्वे शुरू कर दिया है। कोलार के वार्ड 80 सहित जोन 11 के वार्ड 70 और जोन 19, 6 के वार्डों में टीमों ने सर्वे किया।

 स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम दूसरी टीम भोपाल पहुंच गई है। शनिवार से दिल्ली की टीम ने शहर के अलग-अलग जोन इलाकों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 का सर्वे शुरू कर दिया है। कोलार के वार्ड 80 सहित जोन 11 के वार्ड 70 और जोन 19, 6 के वार्डों में टीमों ने सर्वे किया। जीएफसी (गार्बेज फ्री सिटी) टीम का फोकस अभी पब्लिक फीडबैक पर ही है। ऑनलाईन वार्ड खुले ही टीमें लोकेशन पर पहुंचीं और लोगों के बीच जाकर पूछा कि आपके घर के आसपास कचरा वाहन आता है या नहीं। सिर्फ इतने सवाल पूछकर टीमें आगे बढ़ती गईं।                                            सबसे स्वच्छ शहर होने का दावा

जानकारी के लिए बतादें कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के लिए जीएफसी (गार्बेज फ्री सिटी) की टीमों ने भोपाल पहुंच गई है। दिल्ली से आई टीमों ने सर्वे की शुरूआत भोपाल आउट एरिया से किया। यूएलबी (अर्बन लोकल बॉडी) की साईट खुलते ही टीमें ऑनलाईन लोकेशनों पर पहुंच रही हैं। गौरतलब है कि इस बार भी नगर निगम भोपाल ने देश का सबसे स्वच्छ शहर होने का दावा किया है। इन्हीं दावों को दिल्ली की टीमें परख रही हैं। शनिवार को टीमों ने 20 लोकेशन देखी। निगम को सिर्फ इतनी जानकारी थी कि ऑनलाईन पोर्टल पर कौन सा वार्ड खुला है। लेकिन टीम किस लोकेशन पर पहुंचेगी, इसकी जानकारी किसी को नहीं थी।
ऑनलाईन मिल रही लोकेशन
यूएलबी (अर्बन लोकल बॉडी) की साईट खुल चुकी है। इस साईट पर नगर निगम ने जो डॉक्यमेंट्स भेजे हैं। उन्हीं को टीमें परख रही हैं। यह टीमें अलग-अलग ग्रुप बनाकर ऑनलाईन यूएलबी को लेकर किए दावों की हकीकत देख रही हैं। शनिवार को जोन 18 के वार्ड 80 सहित जोन 11 के वार्ड 70, जोन 6 और 19 के वार्डों में पहुंचीं। करीब 20 लोकेशन पर टीमों ने पब्लिक फीडबैक लिया।
यहां होता रहा इंतजार
जोन 9 सहित जोन 17 के वार्ड ऑनलाईन खुलने की सूचना मिली थी। इसे देखते हुए दोनों जोन के प्रभारी एएचओ अपने-अपने इलाकों में एक्टिव हो गए थे। वहीं मैदानी अमले को पूरे समय उनकी वीट चार्ट के हिसाब से मुस्तैद किया गया था, ताकि टीम के सामने किसी तरह की निगेटिव स्थिति न रहे। अब रविवार को टीमें इन्हीं जोन के दूसरे वार्ड में सर्वे करेंगी। फिलहाल सर्वे में टीमें रहवासियों से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का फीडबैक ले रही हैं।

Leave Comments

Top