राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल। प्रदेश के चार लाख से अधिक पेंशनर सरकार से नाराज हैं। इसकी वजह कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की तुलना में दो प्रतिशत महंगाई राहत कम देना है। सरकार ने एक मार्च 2025 से सातवें वेतनमान में 53 प्रतिशत और छठवें वेतनमान में 246 प्रतिशत पेंशन राहत स्वीकृत की है। इसमें एक जनवरी 2024 से 30 सितंबर 2024 की अवधि के एरियर राशि का भुगतान एकमुश्त किया जाएगा।