बालाघाट की विधायक अनुभा मुंजारे पर दर्ज है तीन प्रकरण
भोपाल। मध्यप्रदेश में सात महिला विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें दो महिला विधायक ऐसी भी हैं, जिन पर गंभीर अपराध किए जाने का मामला दर्ज है। इन महिला विधायकों में बालाघाट की कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे भी शामिल है, जिन पर तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में हुए खुलासे के अनुसार राज्य की महिला सांसदों पर किसी तरह के अपराध दर्ज नहीं है, लेकिन सात महिला विधायकों पर प्रकरण दर्ज हैं। प्रदेश की सात महिला विधायकों पर दर्ज प्रकरण 19 फीसदी है, जबकि गंभीर अपराध के मामले छह फीसदी है। एडीआर के विश्लेशण में मध्यप्रदेश की 36 महिला सांसदों, विधायकों को ष्शामिल किया गया था । इनमें 7 महिला विधायकों ने आपराधिक मामले दर्ज होने की बात सामने आई है। सात में दे से दो महिला विधायकों पर गंभीर मामले दर्ज होना पाया गया है।
प्रदेश में जिन महिला विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज है उनमें सीधी से भाजपा विधायक रीति पाठक पर एक मामला दर्ज है। बालाघाट से कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे पर तीन आपराधिक मामले दर्ज है। नेपानगर की विधायक मंजू दादू, जोबट विधायक सोना पटेल पर दो आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। वहीं सोना पटेल ने अपने शपथ पत्र में स्वीकार किया है कि उन पर चार गंभीर किस्म मे मामले दर्ज हैं। बुरहानपुर की भाजपा विधायक अर्चना चिटनिस पर भी दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। बीना विधायक निर्मला सप्रे पर भी एक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। सबलगढ़ से सरला वीजेन्द्र रावत ने भी अपने उपर एक आपराधिक प्रकरण दर्ज होने का उल्लेख किया हैं।
गौरतलब है कि एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) हाल ही में देश भर की 513 मौजूदा महिला सांसदों और विधायकों में से 512 के स्व-शपथ पत्रों का विश्लेषण कर रिपोर्ट जारी की है। यह रिपोर्ट लोकसभा और राज्यसभा की मौजूदा महिला सांसदों के सभी 112 हलफनामों और भारत के सभी 28 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों की 401 मौजूदा महिला विधायकों में से 400 का विश्लेषण किया है। रिपोर्ट के अनुसार आपराधिक मामलों वाली 512 महिला सांसदों, विधायकों में से 143 (28 प्रतिशत) ने अपने विरुद्ध आपराधिक मामले घोषित किए हैं। विश्लेषण की गई 75 लोकसभा महिला सांसदों में से 24 (32 प्रतिशत), 37 राज्यसभा महिला सांसदों में से 10 (27 प्रतिशत) और 400 महिला विधायकों (सभी राज्य विधानसभाओं, केंद्र शासित प्रदेशों) में से 109 (27 प्रतिशत ) ने अपने विरुद्ध आपराधिक मामले घोषित किए हैं। विश्लेषण की गई 512 महिला सांसदों, विधायकों में से 78 (15 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। विश्लेषण की गई 75 लोकसभा महिला सांसदों में से 14 (19 प्रतिशत), 37 राज्यसभा महिला सांसदों में से 7 (19 प्रतिशत) और 400 महिला विधायकों (सभी राज्य विधानसभाओं, केंद्र शासित प्रदेशों) में से 57 (14 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।