MP Government Employee: सरकारी कर्मचारियों को जमा निधि पर मिलेगा 7.1 प्रतिशत की दर से ब्याज

MP Government Employee: अप्रैल से जून 2025 तक इन निधियों पर ब्याज दर 7.1 प्रतिशत रहेगी। पिछले त्रैमास में भी इसी दर से ब्याज अदायगी की गई थी।

By Navodit Saktawat Edited By: Navodit Saktawat Publish Date: Thu, 01 May 2025 07:40:38 PM (IST)
Updated Date: Thu, 01 May 2025 11:50:15 PM (IST

HighLights

  1. सरकार ने अप्रैल से जून 2025 के लिए दर की निर्धारित।
  2. अप्रैल से जून 2025 तक निधियों पर ब्याज दर 7.1 रहेगी।
  3. पिछले त्रैमास में भी इसी दर से ब्याज अदायगी की गई थी।

राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल। प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को जमा निधि पर 7.1 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रथम त्रैमास (अप्रैल से जून) तक के लिए ब्याज दर का निर्धारण कर दिया है। पिछले वर्ष भी यही दर थी। वित्त विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सामान्य भविष्य निधि, अंशदायी भविष्य निधि, पटवारी विशेष भविष्य निधि, मध्य भारत जीवन बीमा निधि, विभागीय भविष्य निधि, मध्य प्रदेश शासकीय सेवक कर्मचारी बीमा-सह-बच सत योजना में जमा होने वाली राशि पर ब्याज की दर प्रति तीन माह में निर्धारित की जाती है। अप्रैल से जून 2025 तक इन निधियों पर ब्याज दर 7.1 प्रतिशत रहेगी। पिछले त्रैमास में भी इसी दर से ब्याज अदायगी की गई थी।


Leave Comments

Top