डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन की नियुक्ति का जारी है विरोध

भोपाल। डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन के पद पर डॉ. अरुणा कुमार की नियुक्ति को लेकर प्रदेशभर के सरकारी और स्वशासी मेडिकल कॉलेजों में आक्रोश फैल गया है। इस नियुक्ति के विरोध में आज सोमवार दोपहर को सभी मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा शिक्षक और जूनियर डॉक्टर धरना प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान सभी कॉलेजों में डीन कार्यालय के बाहर 15 मिनट तक शांतिपूर्ण धरना दिया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के नाम एक विरोध-पत्र संबंधित डीन को सौंपा, जिसमें डॉ. अरुणा कुमार की नियुक्ति को तत्काल निरस्त करने की मांग की गई है।  विरोध का नेतृत्व प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन सहित सभी 18 शासकीय और स्वशासी मेडिकल कॉलेजों की मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन  के पदाधिकारियों और एग्जीक्यूटिव सदस्यों द्वारा किया जा रहा है। उनका आरोप है कि डॉ. अरुणा कुमार पहले ही कई विवादों में घिर चुकी हैं, और शासन ने उन्हें पूर्व में विभागाध्यक्ष और अधिष्ठाता पद के लिए उपयुक्त नहीं माना था। प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन और जूडा ने चेतावनी दी है कि जब तक यह आदेश वापस नहीं लिया जाता तब तक प्रदेशव्यापी आंदोलन जारी रहेगा।

Leave Comments

Top