वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाने की मांग, प्रमुख सचिव को लिखा पत्र

भोपाल। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार को एक पत्र लिखा हैं। पत्र में उन्होंने पेंशन बढ़ाने की मांग की है। उमंग सिंघार ने वृद्धावस्था पेंशन को छह सौ रुपये से बढ़ाकर पंद्रह सौ रुपये किये जाने का अनुरोध किया है।
लाडली बहन योजना आने के बाद से मध्य प्रदेश में लगातार वृद्धा पेंशन बढ़ाने की मांग उठ रही है। अब विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन को एक पत्र लिखा हैं,  जिसमें उन्होंने पेंशन बढ़ाने की मांग की है। उमंग सिंघार ने वृद्धावस्था पेंशन को छह सौ रुपये से बढ़ाकर  पंद्रह सौ रुपये किये जाने का अनुरोध किया है। सिंघार ने सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (मध्य प्रदेश शासन) को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने पेंशन बढ़ाने की मांग की है। उमंग ने पत्र में लिखा है कि बाल कृष्ण चतुर्वेदी एवं अन्य पेंशनरों से प्राप्त संयुक्त हस्ताक्षरित एवं भाजपा का संकल्प पत्र मूलतः संलग्न है, जिसमें सभी पेंशनरों द्वारा वृद्धावस्था पेंशन को छह सौ रुपये से बढ़ाकर पंद्रह सौ रुपये किये जाने का अनुरोध किया है। उक्तानुसार पेंशन वृद्धि का अनुरोध है।
उल्लेखनीय है कि फिलहाल, 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को वृद्धजन पेंशन योजना के तहत छह सौ रूपए मासिक सहायता मिलती है, जो उनकी जरूरतों के हिसाब से बेहद कम है। वहीं, विधवा (कल्याणी) महिलाओं और दिव्यांगजनों को भी इसी राशि पर गुजारा करना पड़ रहा है। इस समस्या को देखते हुए सरकार पेंशन राशि को बढ़ाने पर विचार कर रही है।

Leave Comments

Top