शिक्षकों की सेवा संबंधी समस्याओं को दूर करने लगेंगे शिविर

भोपाल। प्रदेश में शासकीय शिक्षकों की सेवा संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर लगाए जाएंगे। यह शिविर संभाग, जिला और विकासखण्ड स्तर पर लगाये जायेंगे।

शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने मंत्रालय में विभाग की समीक्षा बैठक के बाद यह जानकारी दी। मंत्री ने कहा समस्याओं के निराकरण के लिये संबंधित अधिकारी त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। लगाये गये शिविरों की राज्य स्तर पर भी समीक्षा की जायेगी। मंत्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार शासकीय स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिये संवेदनशील है। प्रदेश के शासकीय स्कूलों में 4 लाख शिक्षक कार्यरत हैं। इनमें अतिथि शिक्षक भी शामिल हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग में दिवंगत शिक्षकों के परिवार के अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों के निराकरण में त्वरित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन पदों पर नियुक्ति के समय प्रशिक्षण, डीएड एवं बीएड की अनिवार्यता की  समय अवधि निश्चित करते हुए संतोषजनक रास्ता निकाला जाएगा।

Leave Comments

Top