IND A vs UAE: यूएई पर भारत की 148 रन से बड़ी जीत, वैभव सूर्यवंशी के बाद गुरजपनीत सिंह और हर्ष दुबे ने ढाया कहर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दोहा Published by: Mayank Tripathi Updated Fri, 14 Nov 2025 08:27 PM IST

राइजिंग स्टार्स एशिया कप में भारत ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। शुक्रवार को दोहा में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जितेश शर्मा की अगुवाई में भारत ए ने 148 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की।

राइजिंग स्टार्स एशिया कप में भारत ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। शुक्रवार को दोहा में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जितेश शर्मा की अगुवाई में भारत ए ने 148 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की, जिसकी नींव युवा विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने रखी। उन्होंने महज 42 गेंदों में 144 रन बनाए जबकि कप्तान जितेश ने 83 रनों की नाबाद पारी खेली। अब भारत का सामना 16 नवंबर यानी रविवार को पाकिस्तान शाहीन्स से होगा।

सूर्यवंशी का धमाका
इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ए टीम की शुरुआत झटके से हुई। सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य सिर्फ 10 रन बनाकर रनआउट हो गए। इसके बाद वैभव सूर्यवंशी को नमन धीर का साथ मिला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 163 रनों की विशाल साझेदारी हुई। इस दौरान 14 वर्षीय बल्लेबाज सूर्यवंशी ने महज 32 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वह 42 गेंदों में 11 चौके और 15 छक्के की मदद से 144 रन बनाने में कामयाब हुए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 342.85 का रहा। यूएई के खिलाफ नमन धीर ने 34 और नेहल वढेरा ने 14 रन बनाए। वहीं, जितेश शर्मा 83 और रमनदीप सिंह छह रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह भारत ने 20 ओवर में चार विकेट पर 297 रन बनाए। विपक्षी टीम की तरफ से मोहम्मद फराजुद्दीन, आयान अफजल खान और मुहम्मद जवादुल्लाह ने एक-एक झटके। 
20 ओवर में सिर्फ 149 रन ही बना सकी यूएई
298 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की शुरुआत खराब हुई। कप्तान अलीशान शराफू सिर्फ तीन रन बनाए जबकि सलामी बल्लेबाज मयंक कुमार 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अहमद तारिक खाता भी नहीं खोल पाए। उनके लिए सर्वाधिक रन सोहेब खान ने बनाए। वह 41 गेंदों में 63 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा सैयद हैदर ने 20, मुहम्मद अरफान ने 26 और आयान व फराजुद्दीन ने दो-दो (नाबाद) रन बनाए। इस तरह 20 ओवर में सात विकेट पर सिर्फ 149 रन ही बना सकी। भारत ए के लिए गुरजपनीत सिंह ने तीन विकेट लिए जबकि हर्ष दुबे ने दो सफलताएं अपने नाम कीं। इसके अलावा रमनदीप सिंह और यश ठाकुर को एक-एक विकेट मिला।

 


Leave Comments

Top