राइजिंग स्टार्स एशिया कप में भारत ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। शुक्रवार को दोहा में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जितेश शर्मा की अगुवाई में भारत ए ने 148 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की, जिसकी नींव युवा विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने रखी। उन्होंने महज 42 गेंदों में 144 रन बनाए जबकि कप्तान जितेश ने 83 रनों की नाबाद पारी खेली। अब भारत का सामना 16 नवंबर यानी रविवार को पाकिस्तान शाहीन्स से होगा।