
भोपाल में दो कर्मचारी निलंबित
विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य के दौरान लापरवाही बरतने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, भोपाल ने दो कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबन आदेश जारी किया है। भोपाल कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार मतदान केंद्र क्रमांक 02 के बीएलओ अनंतलाल मिश्रा पर लगातार निर्देशों के बावजूद BLO App पर एक भी गणना प्रपत्र डिजिटाइज नहीं किए जाने का आरोप है। अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य के प्रति उदासीनता और जिम्मेदारियों के निर्वहन में घोर लापरवाही पाए जाने पर उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया।