भोपाल। कांग्रेस आज 140वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश समेत देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। राजधानी भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने झंडावंदन किया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस स्थापना दिवस हमें पार्टी के मूल विचारों, लोकतांत्रिक मूल्यों, संविधान की रक्षा और सामाजिक समरसता के संकल्प को और अधिक मजबूती से आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मूल भाव “वसुधैव कुटुम्बकम” है, जो समस्त मानवता में सद्भाव, भाईचारे और समानता की भावना को सशक्त करता है। पटवारी ने कहा कि आज आवश्यकता है कि कांग्रेस संगठन को घर-घर, गांव-गांव और बूथ स्तर तक मजबूत किया जाए, ताकि संविधान की भावना के अनुरूप समाज के हर वर्गकृयुवाओं, आदिवासी, एसटी, एससी, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक भाइयोंकृको न्याय दिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में लोकतंत्र, संविधान और भाईचारे पर लगातार हमले हो रहे हैं, ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम सबको एकजुट होकर कांग्रेस की सोच और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना है। जनता की भावनाओं के अनुरूप उनके विकास की लड़ाई, अधिकारों की लड़ाई और न्याय की लड़ाई पूरी ताकत से लड़नी होगी। यही कांग्रेस की पहचान है और यही हमारा संकल्प है।
नजर नहीं आए नायक, विधायक भी नहीं पहुंचे
कांग्रेस के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पार्टी की अंदरूनी कलह एक बार फिर सामने आई। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में झंडा वंदन का आयोजन हुआ, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पार्टी ध्वज फहराया, लेकिन इस मौके पर कांग्रेस के कुछ प्रमुख चेहरे नजर नहीं आए। कार्यक्रम में भोपाल से कांग्रेस के दोनों विधायक और पार्टी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक की गैरमौजूदगी ने सियासी चर्चाओं को हवा दे दी। खासतौर पर इसलिए क्योंकि मुकेश नायक ने एक दिन पहले ही अपने पद से इस्तीफा दिया था, जिसे पार्टी ने औपचारिक रूप से स्वीकार नहीं किया है। हालांकि पार्टी अध्यक्ष पटवारी ने इसे लेकर स्पष्ट किया कि नायक जल्द ही प्रेस कांफ्रेंस करते नजर आएंगे। वे अपना पक्ष भी स्पष्ट करेंगे।