रीवा-सीधी-सिंगरौली रेल परियोजना में रॉयल्टी चोरी का आरोप

 उच्चस्तरीय जांच की मांग
भोपाल। रीवा-सीधी-सिंगरौली रेल लाइन निर्माण परियोजना में लगभग 100 करोड़ रुपये की रॉयल्टी चोरी के कथित महाघोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) मध्यप्रदेश के पूर्व प्रदेश सचिव राम चरण सोनी ने मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन को एक गंभीर, तथ्यपरक एवं दस्तावेज़ी पत्र सौंपते हुए उच्चस्तरीय, निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच की मांग की है।
पत्र में सोनी ने आरोप लगाया है कि इस महत्वाकांक्षी रेलवे परियोजना के नाम पर बड़े पैमाने पर अवैध खनन, बिना अनुमति खनिज उत्खनन, ओवरलोड परिवहन तथा रॉयल्टी की संगठित चोरी की गई। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में रेलवे के ठेकेदारों, संबंधित विभागीय अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होती है, जिसके कारण राज्य शासन को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है। सोनी के अनुसार खनिज नियमों, पर्यावरण कानूनों और राजस्व प्रावधानों की खुलेआम अनदेखी करते हुए यह घोटाला लंबे समय तक चलता रहा, लेकिन जिम्मेदार विभागों ने जानबूझकर आंखें मूंदे रखीं। उन्होंने इसे केवल आर्थिक अपराध नहीं, बल्कि जनहित, पर्यावरण और शासन की विश्वसनीयता पर सीधा हमला बताया।
आम आदमी पार्टी की मांगें
आम आदमी पार्टी ने पूरे मामले की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच अथवा विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच कराने की मांग की है। साथ ही दोषी ठेकेदारों, अधिकारियों एवं उन्हें संरक्षण देने वालों पर एफआईआर दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई, रॉयल्टी चोरी की गई पूरी राशि की वसूली 30 गुना जुर्माने, दंड एवं ब्याज सहित करने, परियोजना से जुड़े सभी खनन और परिवहन कार्यों का स्वतंत्र ऑडिट कराने की मांग रखी है। पार्टी ने अवैध खनन में प्रयुक्त वाहनों और मशीनरी को जब्त करने तथा भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए पारदर्शी निगरानी एवं जवाबदेही व्यवस्था लागू करने की भी मांग की है।

Leave Comments

Top