पशुपालन विभाग ने जारी किया अलर्ट
भोपाल। प्रदेश में लंपी स्किन डिजीज का संक्रमण एक बार फिर चिंता का कारण बन गया है। प्रदेश के सात जिलों में इस वायरस का असर तेजी से फैल रहा है। इसे लेकर पशुपालन विभाग ने जारी किया अलर्ट जारी किया है।
भोपाल स्थित उच्च सुरक्षा पशु रोग प्रयोगशाला में जांच के बाद लंपी वायरस की पुष्टि हुई है। इसके बाद पशुपालन विभाग ने पूरे प्रदेश के लिए अलर्ट जारी किया है और संक्रमित क्षेत्रों में टीकाकरण और रोकथाम की कार्रवाई शुरू कर दी है। लंपी वायरस से रोजाना औसतन 10 से 12 गौवंश की मौत इस बीमारी के कारण हो रही है।
राज्य के झाबुआ, रतलाम, बैतूल, बड़वानी, सिवनी, सागर और भोपाल जिलों में लंपी वायरस के मामले सामने आए हैं। पशुपालन विभाग के संचालक डॉ. पी.एस. पटेल ने बताया कि अब तक प्रदेश के 23 जिले इस संक्रमण से प्रभावित हो चुके हैं। विभाग ने पशुपालकों से अपील की है कि वे तुरंत अपने पशुओं का टीकाकरण करवाएं और बीमार पशुओं को स्वस्थ पशुओं से अलग रखें ताकि संक्रमण का प्रसार रोका जा सके।
संक्रमण से बचाव के लिए जारी हुई एडवाइजरी
पशुपालन विभाग ने सभी जिलों को एडवाइजरी जारी करते हुए सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। विभाग की टीम प्रभावित इलाकों में जाकर टीकाकरण अभियान चला रही है। मुफ्त टीकाकरण के साथ-साथ पशुपालकों को रोग से बचाव के तरीके भी बताए जा रहे हैं। विभाग ने राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम भी बनाया है, जहां किसी भी पशुपालक को सहायता या जानकारी की जरूरत हो तो वह दूरभाष नंबर 0755-2767583 पर संपर्क कर सकता है।