भारत ने पांचवें टी20 मैच में श्रीलंका को हराकर 5-0 से जीती सिरीज़, दीप्ति ने बनाया यह रिकॉर्ड

दीप्ति ने बनाया रिकॉर्ड

दीप्ति शर्मा

इमेजस्रो, Getty Images दीप्ति शर्मा के टी20 इंटरनेशनल में 152 विकेट हो गए हैं (फ़ाइल फ़ोटोभारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पांचवें और आख़िरी टी20 मुक़ाबले में श्रीलंका को 15 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ भारत ने यह सिरीज़ 5-0 से अपने नाम कर लीपहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 175 रन बनाए. इसमें सबसे अधिक योगदान कप्तान हरमनप्रीत का रहा. उन्होंने 43 गेंदों में 68 रन की पारी खेली.176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 160 रन ही जोड़ पाई. इस दौरान श्रीलंका ने अपने सात विकेट गंवाए.इसी के साथ भारत ने क्लीन स्वीप करते हुए यह सिरीज़ 5-0 से जीत ली.इस मैच में दीप्ति शर्मा ने एक विकेट अपने नाम किया. इसी के साथ वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक विकेट (152) लेने वाली महिला खिलाड़ी बन गई हैंइस मैच में बेहतरीन पारी खेलने के लिए भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' चुना गया, जबकि सिरीज़ में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ओपनर शेफ़ाली वर्मा को 'प्लेयर ऑफ़ द सिरीज़' चुना गया.


Leave Comments

Top