आत्महत्या पर राष्ट्रीय सम्मेलन, मंथन करेंगे देशभर के मनोरोग विशेषज्ञ

भोपाल। इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट साइकाइट्रिक के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन इस साल राजधानी भोपाल में हो रहा है । उक्त जानकारी देते हुए  आयोजन समिति के चेयरमैन और प्रसिद्ध मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. आर. एन .साहू ने बताया कि नेशनल  मिड टर्म सीएमई कार्यक्रम के अंतर्गत समाज और देश की ज्वलंत एवं सामयिक समस्या बन चुकी आत्महत्या प्रवृति  को लेकर देश के जाने माने मनो चिकित्सक अपने विचार व्यक्त करेंग।
डा साहू ने बताया कि नेशनल  मिड टर्म सीएमई में देश के जाने-माने मनोरोग विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। इसके साथ ही विदेश से भी मानसिक रोग विशेषज्ञ  भी इसमें सम्मिलित होंगे।   डॉ साहू के अनुसार  आजकल आत्महत्या की प्रवृत्ति बहुत ज्यादा लोगों में बढ़ती जा रही है, जो सभी उम्र के लोगों में पाई जाती है।  यह भी उल्लेख़नीय है  कि  14 से 24 साल  के युवाओं में यह समस्या बहुत तेजी से  बढ़ी है और  मौत का तीसरा कारण बन गई है।  इस समस्या की रोकथाम एवं इसके  कारण को जानने और भविष्य के लिए ऐसा कार्यक्रम बनना चाहिए, जिससे  हम बच्चों को इस आत्मघाती कदम से बचा सके। साथ ही  समाज को और  स्वस्थ बना सके। यह एक बहुत ही सामायिक और ज्वलंत विषय है। जिसके लिए हमें सभी को मिलजुल कर कार्य करना होगा । जैसा कि सब जानते हैं कि पूरे विश्व में 72 हजार लोग हर साल सुसाइड करते हैं। हर दसवें सेकंड में एक व्यक्ति सुसाइड करता है। 15 से 29 साल की उम्र में मौत का यह नंबर तीसरा कारण बन गया है। यह भी बताना उचित होगा कि 73 प्रतिशत सुसाइड उन देशों के लोग करते हैं जो कि लोअर और मिडिल इनकम ग्रुप के देश है।

Leave Comments

Top