भोपाल। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जनता में आक्रोश है। लोग एक सुर में आवाज बुलंद कर इस हमले की निंदा कर रहे है। इतना ही नहीं प्रदेश सहित देश भर में लोग रैली और मार्च निकालकर इस घटना का विरोध कर रहे है। इसी कड़ी में कल 26 अप्रैल को चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भोपाल बंद का आह्वान किया है। जिसके चलते कल भोपाल में दुकानें बंद रहेगी, लेकिन कई जगहों पर जरूरी सेवाओं की दुकानें खुली रहेगी।
भोपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने शनिवार को शहर बंद करने घोषणा की है। सभी व्यापारियों और व्यापारिक संगठनों से अपील करते हुए सहयोग देने की बात कही है। चैंबर ने कहा कि 26 अप्रैल को पूरा शहर विरोध में शामिल हो। बता दें कि कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कल 26 अप्रैल को भोपाल आधे दिन बंद रहेगा साथ ही दोपहर 12 बजे व्यापारी संग हमले में मारे गए मृतकों को श्रद्धांजलि भी देंगे।
नमाज के बाद मुस्लिमों ने दर्ज कराया विरोध
राजधानी भोपाल के मुसलमानों ने जुमे की नमाज काली पट्टी बांधकर अदा की और अपना विरोध दर्ज किया। राजधानी भोपाल के इमामी गेट चौराहे पर पहलगाम में हाल ही में हुई आतंकवादी घटना के विरोध में एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन हुआ। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध किया। साथ ही आतंकवाद का पुतला भी दहन किया गया। इस प्रदर्शन में महिला और बच्चे भी शामिल हुए।