सांची दूध हुआ महंगा, दो रूपए प्रति लीटर बढ़ाई कीमत

भोपाल।  महंगाई की मार झेल रही आम जनता को एक और झटका लगा है। मदर डेयरी, अमूल दूध के बाद अब सांची दूध ने दाम बढ़ा दिए है। सांची दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। यह नई कीमतें आज रात 12 बजे से लागू होंगी।
प्रदेश में सांची दुग्ध संघ ने दूध के दाम में बढ़ोतरी की है। सांची के एक लीटर दूध पर 2 रुपये और आधा लीटर दूध पर एक रुपये महंगा किया गया है। फुल क्रीम दूध (गोल्ड) 500 एमएल 33 रुपये से की जगह 34 रुपये में मिलेगा। फुल क्रीम दूध (गोल्ड) एक लीटर का रेट 65 से 67 रुपये कर दिया गया है। स्टेण्डर्ड दूध (शक्ति) 500 एमएल 31 रुपये, टोण्ड दूध (ताजा) 500 एमएल 28 रुपये, डबल टोण्ड दूध (स्मार्ट) 500 एमएल 26 रुपये और चाह दूध एक लीटर 60 रुपये में मिलेगा। सांची दूध की कीमतों में परिवर्तन के बाद दूध के पैकेटों पर छपी हुई पुरानी कीमतें रद्द मानी जाएगी। आपको बता दें कि इससे पहले अमूल ने दूध के दाम बढ़ाए थे। एक लीटर दूध पर 2 रुपए, जबकि आधा लीटर दूध पर एक रुपए की बढ़ोतरी की थी। वहीं मदर डेयरी के रेट पहले ही बढ़ चुके हैं।

Leave Comments

Top