आईएएस अधिकारियों को 31 तक भरनी होगी पीएआर

भोपाल। प्रदेश के सभी आईएएस अधिकारियों को अपनी परफार्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट यानि पीएआर भरने केंद्र सरकार ने निर्देश जारी कर दिए हैं। यह पीएआर सभी आईएएस को इसी माह 31 मई तक भरना होगी। इसके बाद यह रिपोर्टिंग अथारिटी को ऑटो फारवर्ड हो जाएगी।
केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण मंत्रालय के निर्देश के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश के सभी अफसरों को सेल्फएसेसमेंट से पीएआर भरने के निर्देश जारी किए हैं। पीएआर ऑटो फारवर्डिंग सिस्टम से हर माह सीनियर अफसर तक पहुंचेगी। डीओपीटी के अनुसार एक अप्रैल के बाद साल 2024-25 के लिए आईएएस अफसरों को अपनी पीएआर भरना है। इसके लिए सेल्फअसेसमेंट की टाइमलाइन 31 मई तय की गई है। पीएआर सॉफ्टवेयर पर यह असेसमेंट अपलोड होने के बाद एक जून को रिपोर्टिंग अथारिटी के पास ऑटो फारवर्ड हो जाएगी।
सीनियर अधिकारी के पास होगा रिपोर्टिंग अथारिटी का प्रभार
जिस आईएएस अधिकारी के सीनियर अफसर के पास रिपोर्टिंग अथारिटी का प्रभार होगा, वह 31 जुलाई तक अपनी टीम संबंधित अफसर के बारे में पीएआर एसेसमेंट में दर्ज कर सकेंगे। इसके बाद यह 1 अगस्त को ऑटो फारवर्ड होकर पीएआर एसेसमेंट रिव्यू अथारिटी के पास जाएगी। इस अधिकारी के पास भी अपने अधीनस्थ अफसरों की पीएआर रिव्यू करने का दो माह का समय होगा जो 30 सितम्बर तक होगा। इसके बाद एक अक्टूबर को अप्रेजल रिपोर्ट एप्रेजल रिपोर्ट एक्सेप्टिंग अथारिटी को एक अक्टूबर को ऑटो फारवर्ड हो जाएगी। इस अधिकारी द्वारा 31 दिसम्बर तक पीएआर को मंजूरी देकर संबंधित आईएएस अधिकारी का परफार्मेंस तय किया जा सकेगा। 31 दिसम्बर को पीएआर रिपोर्ट ऑटो क्लोजर की स्थिति में आ जाएगी।

Leave Comments

Top