भोपाल। राजधानी के पॉलिटेक्निक चौराहे पर नर्सिंग छात्रों ने आज प्रदर्शन किया। प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे सैकड़ों छात्र-छात्राएं कई वर्षों से स्कॉलरशिप न मिलने और कॉलेजों में परीक्षा आयोजित न होने के विरोध में सड़कों पर उतर आए। अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग  से आने वाले छात्रों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और अपनी मांगों को जल्द पूरा करने की गुहार लगाई।
प्रदर्शन के दौरान इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे यातायात व्यवस्था भी प्रभावित रही। गर्मी और धूप के बीच कुछ छात्रों की तबीयत बिगड़ने पर साथी प्रदर्शनकारियों ने उन्हें पानी पिलाकर संभाला। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि उन्हें बीते कई वर्षों से स्कॉलरशिप का भुगतान नहीं किया गया है। इससे उनकी पढ़ाई पर बुरा असर पड़ा है और निजी खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। कॉलेज हमारी परीक्षाएं भी नहीं करा रहे हैं। हमारा भविष्य अंधकार में है और कोई हमारी सुनने को तैयार नहीं है। छात्रों का कहना है कि उन्होंने अपनी समस्याओं को लेकर पहले भी शासन और प्रशासन से कई बार संपर्क किया, लेकिन हर बार केवल आश्वासन मिला। किसी भी स्तर पर ठोस कार्रवाई न होने से छात्रों में नाराजगी बढ़ती गई।