प्रदेश फिर लाएगा किंग कोबरा का जोड़ा, कर्नाटक से किया संपर्क

भोपाल। प्रदेश एक बार फिर कर्नाटक से किंग कोबरा का एक जोड़ा लाने की तैयारी कर रहा है। राज्य सरकार ने इसके लिए केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) को औपचारिक अनुरोध भेजा है, जो इसे कर्नाटक भेजेगा। फिलहाल इस प्रस्ताव पर दोनों राज्यों के बीच बातचीत जारी है।
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार, योजना के तहत एक नर और एक मादा किंग कोबरा को प्रदेश में लाने की कवायद चल रही है। चूंकि किंग कोबरा केवल चिड़ियाघरों के बीच ’पशु विनिमय कार्यक्रम’ के माध्यम से ही प्राप्त किए जा सकते हैं, इसलिए केन्द्रीय चिड़ियाघ्ज्ञर प्राधिकरण से अनुमति मांगी गई है। किंग कोबरा मुख्य रूप से ओडिशा, तमिलनाडु और केरल में पाए जाते हैं, लेकिन इन राज्यों में इनकी संख्या सीमित बताई जाती है। गौरतलब है कि अप्रैल 2025 में मध्य प्रदेश को कर्नाटक के पिलुकुला जैविक उद्यान से दो नर किंग कोबरा प्राप्त हुए थे। इन्हें भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में रखा गया था, जिनमें से एक को बाद में इंदौर चिड़ियाघर में स्थानांतरित किया गया। दुर्भाग्य से, जून में वन विहार में रह रहे किंग कोबरा की मृत्यु हो गई, जिससे इस परियोजना को बड़ा झटका लगा।
वन्यजीव विविधता बढ़ाने की दिशा में प्रयास
राज्य सरकार वन्यजीव विविधता को बढ़ाने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने हाल ही में असम दौरे के दौरान गैंडे और जंगली भैंसे राज्य में लाने की इच्छा व्यक्त की थी। सरकार का उद्देश्य प्रदेश के वन्यजीव संरक्षण और जैविक विविधता को समृद्ध करना है।


Leave Comments

Top