IND vs SA: द. अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार्दिक-बुमराह का शामिल होना मुश्किल, इस कारण मिल सकता है आराम

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Wed, 19 Nov 2025 07:54 PM IST

तेज गेंदबाजों के वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए बुमराह को भी इस वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है। हार्दिक पिछले कुछ समय से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं और उनका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलना मुश्किल है क्योंकि माना जा रहा है कि हार्दिक का ध्यान फिलहाल खेल के सबसे छोटे प्रारूप पर केंद्रित है।

भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की यह सीरीज 30 नवंबर से शुरू होगी। हार्दिक पिछले कुछ समय से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं और उनका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलना मुश्किल है क्योंकि माना जा रहा है कि हार्दिक का ध्यान फिलहाल खेल के सबसे छोटे प्रारूप पर केंद्रित है। 

Hardik Pandya and Jasprit Bumrah are reportedly set to skip the ODI series against South Africa

जसप्रीत बुमराह - फोटो : BCCI X
बुमराह के वर्कलोड पर ध्यान
प्रीमियर तेज गेंदबाजों के वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए बुमराह को भी इस वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है। हार्दिक को सितंबर में एशिया कप के दौरान चोट लगी थी जिस कारण वह पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में भी हिस्सा नहीं ले सके थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा, हार्दिक चोट से उबर रहे हैं और फिलहाल सेंटर ऑफ एक्सीलेंट में आरटीपी (रिटर्न टू प्ले) पर काम कर रहे हैं। फिलहाल चोट से सीधे उबर कर 50 ओवर के मैच खेलना जोखिम भरा हो सकता है। टी20 विश्व कप तक बीसीसीआई की मेडिकल टीम और हार्दिक का ध्यान टी20 पर ही केंद्रित है। 

Hardik Pandya and Jasprit Bumrah are reportedly set to skip the ODI series against South Africa

हार्दिक पांड्या - फोटो : BCCI-X
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल सकते हैं हार्दिक
यह समझा जाता है कि हार्दिक पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बडौदा के लिए खेलेंगे और अपनी मैच फिटनेस साबित करेंगे। इसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को तीन वनडे भी खेलने हैं, लेकिन टी20 विश्व कप तक 50 ओवर के क्रिकेट को सीमित महत्व मिलेगा। आईपीएल के बाद सीनियर खिलाड़ियों का ध्यान 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप पर केंद्रित हो जाएगा। 

Hardik Pandya and Jasprit Bumrah are reportedly set to skip the ODI series against South Africa

भारतीय टीम - फोटो : ANI
दूसरे टेस्ट के लिए गुवाहाटी पहुंची टीम
वहीं, भारतीय टेस्ट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 22 नवंबर से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए गुवाहाटी पहुंच गई है। भारत फिलहाल दो मैचों की इस सीरीज में 0-1 से पीछे चल रहा है और उसकी कोशिश सीरीज में बराबरी करने पर टिकी होंगी। भारत के लिए कप्तान शुभमन गिल का चोटिल होना भी चिंता का विषय है और उनके दूसरे मैच में खेलने पर संशय है।

Leave Comments

Top