कारोबारी दिलीप गुप्ता के यहां ईओडब्ल्यू ने मारा छापा

भोपाल।  आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने शुक्रवार को भोपाल के बड़े कारोबारी दिलीप गुप्ता के ठिकानों पर बड़ी छापेमारी की। ईओडब्ल्यू की टीम ने एमपी नगर स्थित उनके ऑफिस और चूना भट्टी क्षेत्र में स्थित आवास पर एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाया। यह कार्रवाई निवेशकों से कथित तौर पर 35.37 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में की गई है। ईओडब्ल्य ने करीब एक महीने पहले दिलीप गुप्ता और उनकी दो कंपनियों मेसर्स डीजी माइंस एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड तथा मेसर्स श्री मां सीमेंटेक प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। शिकायत के मुताबिक, आरोपी कारोबारी ने निवेशकों को ऊंचा रिटर्न देने का लालच देकर फर्जी तरीके से 35.37 करोड़ रुपये जमा करवाए और बाद में न तो पैसा लौटाया और न ही कोई रिटर्न दिया। ईओडब्ल्यू की टीम ने दोनों ठिकानों से महत्वपूर्ण दस्तावेज, लैपटॉप, पेन ड्राइव और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए हैं।

Leave Comments

Top