नया साल 2026 समस्त मानवजाति, समूचे विश्व के लिए शुभ हो, मंगलकारी हो, शांतिदायक हो, सुखकारी हो,सभी प्राणियों में सद्भावना हो | विश्व में जहा जहा भी युद्ध चल रहे है अशांति फैली है , वहा वहा शांति स्थापित हो, खून खराबा मारकाट तुरंत बंद हो ,इश्वर सभी को संपन्न एवं सम्रद्धशाली बनाये , उन्नति दे ,दयावान, संवेदनशील , परोपकारी बने भारत देश विश्वगुरु ओउर सम्र्द्धशाली बने , उसकी यश पताका दिग्दिगंत में फहराए |