महाराष्ट्र के महानगरपालिका चुनाव के नतीजे। - फोटो : अमर उजाल
विस्तार
महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनावों के नतीजे आने जारी हैं। इन चुनावों में इस बार भरतीय जनता पार्टी को साफ बढ़त मिलती दिख रही है। 29 में से 20 से ज्यादा महानगरपालिकाओं में फिलहाल भाजपा को बढ़त मिल चुकी है। दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना भी कई महानगरपालिकाओं में सीटें जुटाने में कामयाब रही है
ऐसे में यह जानना अहम है कि आखिर मौजूदा समय में अलग-अलग शहरों में राजनीतिक दलों के लिए क्या नतीजे रहे हैं? बीते चुनाव के मुकाबले इस बार नतीजे कैसे और कितने बदल गए?नतीजों के मायने क्या हैं? आइये जानते हैं...
किस पार्टी ने किस महानगरपालिका पर जमाया कब्जा?